भगोरिया पर्व बड़ी उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया

0

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लाक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में करीब 2 वर्ष बाद लगे भगोरिया मेले में उमड़ा सैलाब। जिसमे छोटे बड़े झूले चकरी वालो से लगा के फल फ्रूट और छोटे बड़े व्यपारी में भी भगोरिया में उत्साह और उल्लास था। करीब 2 वर्ष के बाद लगे झूले चकरी का आनंद भगोरिया में आये युवतियों और बच्चों के साथ बड़े लोगो ने भी झूले चकरी का आनंद लिया। भगोरिया मेले में सुबह से शाम तक अच्छी खासी भीड़ रही, जिसमे युवक और युवतियों ने अपने हाथों पर टैटू और नाम भी लिखवाए इसके बाद दोपहर में ग्राम पंचायत द्वारा पूरे मेले में गैर निकाली गई। जिसमें उपस्थित ग्राम पंचायत के प्रेमसिंग डामोर, सचिव प्रकाश सोलंकी, सोबान डामोर, रमेश भुरजी, रागु डामोर, मानसिंग डामोर, राजेन्द्र भूरिया, मुन्ना बारिया, दिलीप मेड़ा, पिंटू डावर, पेटलावद विधानसभा विधायक पुत्र दिनेश मेड़ा, शंकर भूरिया, खुमसिंग डामोर, गुलाबसिंग भूरिया आदि के साथ करीब 20 से 30 ढोलों के साथ गैर निकाली गई।

दुकानदार और पुलिस के बीच हुई बहस

शाम को भगोरिया का मेला हटने के बाद दो पक्षों में हुआ विवाद में पुलिस बेखबर बैठी रही। जिसके बाद गांव वालों ने दोनों पक्षों को छुड़वाया।  पुलिस को भगोरिया मेले के स्थान   पर पुलिस पहुँची जब तक विवाद खत्म हो गया था। बावजूद इसके पुलिस वालों ने खिलौने की  दुकानदारो को दुकान समेटने का बोला। जब खिलौने वाले अपना सामान समेत रहे थे तो पुलिस वाले ने अभी तक दुकान नहीं हटाई कहकर उनका सामान फेक दिया। इसके बाद दुकानदार और पुलिस के बीच भी नोक झोंक हुई। इसके बाद गांव वालों ने दुकानदार और पुलिस को समझा कर मामला ठंडा किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.