सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी
पारा-झाबुआ मार्ग पर झाबुआ तरफ से आ रहे बाइक आरएस 200 पल्सर एमपी 45एम आर 6013 तरफ से आ रही थी वही पारा तरफ से गणेश बस सर्विस क्रमांक एमपी 13 पी 1943 आ रही थी की बाइक सवार का अंधा मोड़ होने के कारण बाइक स्लिप हो जाने के कारण बाइक सवार बस के पिछले पहिए घुस गया।

Comments are closed.