नदी पर नहाने गया था अचानक आ गयी मिर्गी; महज 1 फीट पानी मे डूबने से मौत

0

सिराज बंगडवाला @ खरडूबडी

एक शख्स गुरुवार शाम को नदी पर नहाने गया था अचानक उसे मिर्गी आ गयी ओर नदी किनारे महज 1 फीट पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गयी.. मामला झाबुआ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले खरडूबडी गांव का है ओर घटना सापन नदी की है गांव के प्रेमसिंह ने बताया कि बाबु पिता दीता वाखला नामक यह शख्स कल शाम नहाने निकला था लेकिन घर नही लौटा.. परिजनो ने समझा कि वह दीवाली से जुडे आयोजनों को देखने कही बाहर गया होगा इसलिए कल शाम तलाश नही की लेकिन आज जब गांव के कुछ लोग नदी किनारे गये तो उन्होंने नदी किनारे इसे औंधे मुंह डूबकर मरा हुआ पाया.. फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गयी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.