पंचाल व राजपूत समाज की महिलाओं ने की गोवर्धन पूजा

May

 सिराज बंगड़ वाला# खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम खरडू बड़ी में हिन्दू धर्म की परंपरागत हरसाल की तरह इस साल भी राजपूत समाज और पंचाल समाज की महिलाओं द्वारा गोवर्धन पूजा की गई।
पांच दिवसीय दीपावली पर्व में दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है ।
ऐसी मान्यता है कि श्री कृष्ण भगवान ने इंद्र के प्रकोप से बचने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर धारण कर आज के ही दिन ब्रज वासियों की रक्षा की थी उसी की याद में गोवर्धन पूजा की जाती है ।
सुबह-सुबह महिलाएं गाय का गोबर लाकर गोवर्धन पर्वत स्वरूप पुतले मनाती है उन को पानी पिलाती है दूध पिलाती है इसके बाद पूजा की जाती है पूजा में खीर मालपुए पूरी सब्जी और अन्य मिठाइयों का भोग लगाया जाता है ।
बड़े उत्साह के साथ महिलाएं यह पूजन करती है और इसी के साथ ही नए साल की शुरुआत की जाती है इसके पूजन के बाद परिवार में आपस में एक दूसरे से मिलना, बड़ो के पैर छूना उनसे आशीर्वाद लेना होता है।