सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
खरडूबड़ी में चोरों द्वारा एक के बाद एक घरों को निशाना बनाया जाकर बाइक पर हाथ साफ कर रहेहैं। गौरतलब है कि पहले दो बाईक चोरी की गई थी जिसमे एक बाइक पेट्रोल खत्म होने से रास्ते में फेंक कर चले गए थे जो वापस पता चलने से मिल गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रात्रि में करीब 2 बजे के आसपास भारतसिंह राठौड़ के घर के बाउंड्री में खड़ी हुई हीरो पेशन प्रो ब्लू कलर जिसका नंबर एमपी 45एमबी 7451 मेन रोड से ले जाने में सफल हुए। सीसीटीवी फुटेज में चोरों ने पहले एक मारुति के पास गए थे फिर भारतसिंह राठौड़ की बाईक को घर सेे निकाल कर सफलतापूर्वक ले गए। इसी तरह वांजिया फलिये में रहने वाले राकेश पिता दिलीप डामोर के घर के बाहर खड़ी बाइक भी ले भागे। बताया जा रहा है कि बजाज की डिस्कवर ब्लू कलर की एमपी 45एम इ 3320 जो चोर ले गए तो वहीं छोटी खरडु में कुआं में रखी गई पानी की दो मोटर चोरी करने में सफल रहे। इस तरह ग्राम में चोरी की वारदातें में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन पुलिस का सुस्त रवैया चोरों के हौसले को प्रतिदिन बढा रहा है जिससे ग्रामीणों में पुलिस की कार्यप्रणाली पर आक्रोश है। ग्रामीणों ने एसपी से मांग की है कि वे ग्राम में अस्थाई रूप से पुलिस चौकी बनाकर दो जवानों की तैनाती कर दे जिससे की रात्रि में भय के माहौल से ग्रामीणों को निजात मिल सके।
खरडूबड़ी में चोरों द्वारा एक के बाद एक घरों को निशाना बनाया जाकर बाइक पर हाथ साफ कर रहेहैं। गौरतलब है कि पहले दो बाईक चोरी की गई थी जिसमे एक बाइक पेट्रोल खत्म होने से रास्ते में फेंक कर चले गए थे जो वापस पता चलने से मिल गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रात्रि में करीब 2 बजे के आसपास भारतसिंह राठौड़ के घर के बाउंड्री में खड़ी हुई हीरो पेशन प्रो ब्लू कलर जिसका नंबर एमपी 45एमबी 7451 मेन रोड से ले जाने में सफल हुए। सीसीटीवी फुटेज में चोरों ने पहले एक मारुति के पास गए थे फिर भारतसिंह राठौड़ की बाईक को घर सेे निकाल कर सफलतापूर्वक ले गए। इसी तरह वांजिया फलिये में रहने वाले राकेश पिता दिलीप डामोर के घर के बाहर खड़ी बाइक भी ले भागे। बताया जा रहा है कि बजाज की डिस्कवर ब्लू कलर की एमपी 45एम इ 3320 जो चोर ले गए तो वहीं छोटी खरडु में कुआं में रखी गई पानी की दो मोटर चोरी करने में सफल रहे। इस तरह ग्राम में चोरी की वारदातें में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन पुलिस का सुस्त रवैया चोरों के हौसले को प्रतिदिन बढा रहा है जिससे ग्रामीणों में पुलिस की कार्यप्रणाली पर आक्रोश है। ग्रामीणों ने एसपी से मांग की है कि वे ग्राम में अस्थाई रूप से पुलिस चौकी बनाकर दो जवानों की तैनाती कर दे जिससे की रात्रि में भय के माहौल से ग्रामीणों को निजात मिल सके।