एलटी लाइन के तार टूटने से बड़ा हादसा टला, केबल नहीं होने से आए दिन टूट जाते है तार

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लाक के ग्राम पंचायत खरडुबडी में पारा डीसी के अंतर्गत आने वाला गांव खरडू बड़ी में अलसुबह जो मेन बाजार में एवं स्कूल परिसर में एलटी लाइन के  विद्युत  के खुले तार विद्युत खम्भो पर जा रहे हैं जो आए दिन टूटते रहते हैं जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है जिस ओर विद्युत मंडल ध्यान नहीं दे रहा है पहले भी कई बार मेन बाजार में तार टूट चुके हैं जिससे बड़ा हादसा होते  टल गया है इस ओर किसी विद्युत मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारियों का ध्यान नहीं जा रहा है कई बार ग्रामीणों ने यहां की जो एलटी लाइन के तार जो बिना केबल के खुले तार है काफी पुराने तार होने से जंग खा चुके है उन्हें चेंज कर केबल डालने का भी कहा लेकिन विधुत मंडल के  कर्मचारी मौन बैठे हैं क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है विद्युत मंडल?

 स्कूल परिसर में भी अल सुबह बच्चे खेलने के लिए जाते हैं और स्कूल भी लगती है जिनके ऊपर से विद्युत लाइन के खुले तार जाते हैं यदि कोई घटना हुई उसका  जवाबदार कौन?

मकरसंक्रांति के दिन रविवार को अल सुबह जब सब्जी विक्रेता  करम सिंह डामोर ने अपनी दुकान जमा रहा था कि जब अचानक विधुत तार का टुटने का आवाज आते ही वह अपनी दुकान छोड कर दूर भाग खड़ा हुआ जब देखा कि विधुत लाइन के तार टुट रहा है और ग्रामीण जन ने विधुत सप्लाई बंद कर दिया गया गरिमत यह रही कि अगर कोई सब्जी लेने कोई व्यक्ति होता तब बडा हादसे का शिकार हो जाते ऐसा ही स्कूल परिसर में बालकों किक्रेट खेल रहे थे जब अचानक विधुत तार टुट ने से भाग गए ऐसे में अगर कोई लडके विधुत तार की चपेट में आ जाते तो बडा हादसा हो जाता

यहां के ग्रामीण जन राजेन्द्र, राजेश,करमसिह, श्याम लाल, आदि ने बताया कि यह विधुत तार जो करीब 40साल से ज्यादा हो गया है सभी तार जंग लग गया है और बहुत पुराना हो ने से हादसे होता रहता है विधुत मंडल अधिकारी को निवेदन है कि मेन बाजार से गुजर ने वाली लाइन को केबल में करके ट्रांसफार्मर तक जोईन किया जाए। विद्युत मंडल से कई बार ग्रामीणों ने भी इसके बारे में शिकायत की लेकिन विद्युत मंडल हाथ पर हाथ धरा बैठा है अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो क्या विद्युत मंडल इसकी जवाबदारी लेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.