ग्राम पंचायत में हुई ग्राम सभा के दौरान अनेक विकास कार्यों पर खुलकर चर्चा हुई

May

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली 

2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली की ग्राम सभा की बैठक सरपंच चैनसिंह डावर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा की बैठक में ग्राम सभा की बैठक में पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता ,विजय मालवी, आकाश अगाल उपसरपंच शुभम मेहता पंचायत सचिव कन्हैयालाल राठौर सहायक सचिव कृष्णा मसानिया ,इंदर सिंह मंडलोई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित थी। 

ग्राम सभा की बैठक में एजेंडा के अनुसार बिंदुवार चर्चा हुई ग्राम सभा की बैठक में सरपंच चैन सिंह डावर ने शुद्ध पेयजल स्कूल एवं आंगनवाड़ी में सुरक्षित जल एवं 15 वा वित्त आयोग की कार्य योजना पेंशन योजना आयुष्मान कार्ड योजना एवं ग्राम में स्वच्छता पर विशेष चर्चा की ग्राम सभा की बैठक में पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता ने अनेक विकास कार्यों के प्रस्ताव प्रेषित किए एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्थित रूप से क्षेत्र वासियों को पात्रता अनुसार खाद्यान्न दिलवाने की एवं वितरण व्यवस्था सुधरवाने की विशेष पहल की। ग्राम सभा की बैठक में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में अनेक महिलाओं ने फार्म भरे हैं लेकिन उनके खाते में राशि नहीं आने पर भी चर्चा हुई साथ ही मुख्यमंत्री लाडली आवास योजना पर भी सब विस्तार चर्चा हुई। ग्राम पंचायत के सचिव कन्हैया लाल राठौर ने ग्राम सभा में बताया कि लाडली बहना योजना के फार्म भरे हे लेकिन साइड बंद होने से उक्त कार्य नहीं हो पा रहे हैं 21 से 60 वर्ष की महिलाओं के पंजीयन नहीं हो पा रहे हैं ग्राम सभा में अनेक महिलाओं ने बताया कि उन्होंने गैस एजेंसी से गैस टंकियां ली है लेकिन आज तक डायरिया नही मिली हैं। सरपंच चैनसिंह डावर ने बताया कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत अनेक महिलाओं को वह अनेक परिवारों को आज तक गैस कनेक्शन नहीं मिले हैं कई महिलाओं ने ग्राम सभा में सरपंच को इस संबंध में अवगत कराया सरपंच चैन सिंह द्वार ने ग्राम सभा में आश्वासन दिया कि उक्त मामला शीघ्र ही उठावेंगे।

आज ग्राम सभा में आज ग्राम सभा में अनेक पंचायत प्रतिनिधियों ने अस्पताल में व्याप्त कमियों के संबंध में खुलकर चर्चा की एवं अस्पताल में स्टाफ की व्यक्त कमी पर जोर दिया सरपंच  चैनसिंह डावर ने ग्राम सभा में आश्वासन दिया कि वह स्वयं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलकर अस्पताल में व्याप्त कमियो को दूर करने एवं स्टाफ वृद्धि की मांग करेंगे। पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता एवं विजय मालवी ने ग्राम सभा में अस्पताल में व्याप्त कमियों एवं स्टाफ की भारी कमी पर रोश व्यक्त किया। इस पर उपस्थित ग्रामीणों ने हर्ष ध्वनि से उक्त प्रस्ताव का अनुमोदन किया। सरपंच चैन सिंह द्वार ने बताया कि यदि अस्पताल की व्याप्त कमियों एवं स्वीकृत स्टाफ की पूर्ति शीघ्र नहीं हुई तो अति शीघ्र गांव बंद किया जावेगा। क्षेत्रवासी स्वास्थ्य सुविधा हेतु बहुत परेशान है तथा इलाज हेतु इधर-उधर भटकते रहते है।