विजय मालवीय, बड़ी खट्टाली
चारभूजा धाम बड़ी खट्टाली में प्रतिवर्ष अनुसार इसवर्ष भी फाल्गुन माह के अवसर पर भगवान श्रीचारभुजा नाथ जी के मंदिर प्रांगण में फूल व गुलाल के साथ फाग उत्सव मनाया गया। ठीक दोपहर 02 बजे भगवान के दरबार से भगवान गोविंदा जी भक्तों के संग होली खेलने के लिए बाहर निकले जैसे ही भगवान गोविंदा जी अपने गर्भ ग्रह से भक्तों के बीच पहुंचे वैसे ही माहेश्वरी महिला मंडल ने संगीत द्वारा सु मधुर गीत “बहारो फूल बरसाओ मेरे सरकार आये है” से मंडल द्वारा फूल व गुलाल से स्वागत किया गया।
