अब प्रत्येक अमावस्या पर श्री चारभुजानाथजी के मंदिर पर होगा ध्वजारोहण, दोपहर में राजभोग आरती होगी

May

विजय मालवीय, बड़ी खट्टाली
चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में स्थित भगवान श्री चारभुजानाथजी के मंदिर पर अब हर अमावस्या को राजभोग की आरती की जाएगी। यह निर्णय मंदिर के 100 पूर्ण होने के बाद लिया गया है।


गौरतलब है कि 6 अगस्त 2023 को मंदिर का शताब्दी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया था। शताब्दी महोत्सव के पश्चात हम सब की आस्था का केंद्र प्रातः स्मरणीय चारभुजा धाम खट्टाली में विराजमान भगवान श्री चारभुजा नाथ की प्रत्येक अमावस्या पर दोपहर 12:15 बजे ध्वजारोहण व दोपहर 12:30 बजे राजभोग आरती प्रारम्भ हो चुकी है। चारभुजा धाम खट्टाली में प्रतिवर्ष डोलग्यारस महोत्सव, फाग महोत्सव, देवउठनी ग्यारस, दीपावली, नववर्ष सभी त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाये जाते है। सभी त्योहारों पर आसपास के अलीराजपुर, धार, झाबुआ, बड़वानी, इंदौर, गुजरात जिले से अधिक से अधिक संख्या में भक्त दर्शन के लिए पधारते है। सभी भक्तों के लिए चारभुजा धाम खट्टाली एक तीर्थ स्थल बन चुका है साथ ही सभी भक्तों के लिए एक खुशखबरी है। जो भक्त प्रति अमावश्या पर चारभूजा धाम गढ़बोर (राजस्थान) नहीं पहुंच पाते हैं। वह अब हर अमावस्या पर चारभूजा धाम खट्टाली पहुच कर धर्म लाभ ले कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।