स्वर्णिम श्री चारभुजा शताब्दी महोत्सव 2023 पंचकुंडत्मक लक्ष्मी नारायण महायज्ञ 31 जुलाई से 6 अगस्त तक संपन्न होगा

0

विजय मालवीय, बड़ी खट्टाली

ग्राम बड़ी खट्टाली में 31 जुलाई से 6 अगस्त तक विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे। इस संबंध में कलेक्टर अभय बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव आदि ने शनिवार को ग्राम बड़ी खट्टाली पहुंचकर भगवान चारभुजा नाथ मंदिर के दर्शन वंदन किए एवं कार्य स्थल का जायजा लिया ।

कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल को देखा एवं कार्यक्रम के संबंध में आयोजन समिति से सविस्तार चर्चा की। कलेक्टर ने आयोजन समिति के कृष्ण कांत परवाल से विभिन्न जानकारियां सविस्तार प्राप्त की ।उन्होंने अधिकारियों को 31 अगस्त से 6 अगस्त तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। कलेक्टर ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच चैन सिंह डावर उपसरपंच शुभम मेहता पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता, विजय मालवी, जयेश मालानी, कैलाश परवाल आदि से भी कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने उपस्थित सरपंच चैन सिंह डावर को निर्देश दिए कि पूरे ग्राम में व्यवस्थित रूप से सफाई एवं नियमित रूप से विद्युत सप्लाई होना चाहिए। कलेक्टर ने कार्यक्रम को लेकर सरपंच को विभिन्न निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह ने उपस्थित चौकी प्रभारी गोविंद कटारे एवं जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव, टी आई जोबट शेर सिंह बघेल जोबट को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आयोजित कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

अधिकारियों ने प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों में कितनी कितनी संख्या होगी उसकी भी सविस्तार आयोजन समिति से जानकारियां प्राप्त की। ग्राम पंचायत के सरपंच के चुनाव में चैन सिंह डावर ने ग्राम पंचायत की ओर से पूर्ण सफाई व्यवस्था विद्युत सप्लाई पूरा पूरा भरोसा कलेक्टर को दिलाया एवं कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से उक्त कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग।

Leave A Reply

Your email address will not be published.