रायपुरिया पुलिस एक्शन मोड में, दो गांजा तस्करों के साथ पेटलावद के एक युवक को हथियार समेत धरदबोचा

0

लवेश स्वर्णकार@ रायपुरिया
बीते दिनों नशेड़ी युवाओं द्वारा गांव की स्थानीय महिलाओं के साथ की गई बदसूलूकी और धमकी के मामले के रायपुरिया पुलिस एक्शन मोड़ में है। पुलिस ने गांजा बेचने वाले दो तस्करों के साथ पेटलावद के एक युवक को हथियार के साथ और बीते दिनों अवैध शराब के केस में फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। रायपुरिया पुलिस ने चारो मामले में अलग-अलग प्रेसनोट जारी किए।
गौरतलब है कि एसपी अगम जैन साहब पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ के द्वारा जिला झाबुआ मे नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत नशाखोर एवं मादक पदार्थ बेचने वालो के विरुद्ध कडी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। अभियान के अन्तर्गत एडिशनल एसपी प्रेमलाल कुर्वे और एसडीओपी सौरभ तौमर के द्वारा थाना प्रभारी राजकुमार कुन्सारिया को कार्यवाही हेतु विशेष निर्देश दिये गये थे। उसी कड़ी में रायपुरिया पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ा।
केस-1
मुखबीर से पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति झाबुआ बाय पास तिराहा के पास रायपुरिया मे अवैध रूप से नवयुवकों को गांजा बेच रहा है इस सुचना पर सउनि रियाजुलहक के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी नरैन्द्र पिता शिवाजी लखारा निवासी तलावपाडा (रायपुरिया) को रंगे हाथो गांजा बेचते हुए पकडा व उसके पास से 100 ग्राम गांजा किमती 1000 रू का बरामद कर अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व किया गया।
केस-2
पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त होती है कि एक व्यक्ति ग्राम जामली रोड पुलिया के पास रायपुरिया मे अवैध रूप से नवयुवकों को गांजा बेच रहा है इस सुचना पर सउनि फौदलसिह भदौरिया के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी भुपेश ऊर्फ भुपेन्द्र पिता गोविन्द भारती निवासी बंजरग कॉलोनी रायपुरिया को रंगे हाथो गांजा बेचते हुए पकडा व उसके पास से 100ग्राम गांजा किमती 1000 रू. का बरामद कर अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व किया गया।
केस-3
रायपुरिया पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पेटलावद के रहने वाले एक युवक को अवैध रूप से कट्टा रखने के मामले में गिरफतार किया। पुलिस ने उसके पास से कट्टा भी जब्त किया। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक युवक हायर सैकण्डरी स्कुल के पिछे रायपुरिया मे अवैध 12 बोर का देशी कटटा हाथ मे लिये लहरा रहा है जिससे आम जनता भयभीत हो रही है। पुलिस ने इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी गोल्डी ऊर्फ गुरूप्रसाद ऊर्फ राहुल पिता नरसिह निनामा निवासी पेटलावद को रंगे हाथो पकडा व उसके पास से एक 12 बोर का देशी कटटा बरामद भी किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 25(1) क आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
बड़ा सवाल, कहां से आया युवक के पास कट्टाः
सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि इस युवक के पास देषी कट्टा कहां से आया। इसे कट्टा देने वाला कौन है, इसकी भी पुलिस को जांच करनी चाहिए। ऐसे कई युवक पेटलावद, रायपुरिया में है। जिनका ताल्लुक अपराधों से जुड़ा हुआ है। यह तो एक ही युवक पकड़ाया जिसके पास से अवैध रूप से कट्टा बरामद हुआ। ऐसे कई अपराधी किस्म के युवा पेटलावद में घुमते रहते है, जिनके पास कई ऐसे हथियार है, जिनसे वो लोगो को डराते और धमकाते है।
केस-4
पुलिस को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि कल्याणपुरा तरफ से एक सफेद रंग की बुलेरो वाहन बिना नम्बर की रायपुरिया आ रही है इस सुचना पर रायपुरिया पुलिस के द्वारा तुरन्त नाकाबन्दी व धेराबन्दी की। तभी कल्याणपुरा तरफ से एक बुलेरो वाहन तेज गति से आती हुई दिखी जिसे रूकने का संकेत दिया गया किन्तु चालक ने वाहन नही रोका और पुलिस धेरा बंदी तोड कर भाग निकला जिसका चालक खेत मे कुदकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया वाहन को चेक करा तो वाहन मे बेगपाईपर व्हीस्की कि 30 पेटी, माउण्ट 6000 की 113 पेटी कुल अवैध शराब 1615 बल्क लीटर किमती 5 लाख 41 हजार 440 रू एंव बुलेरो वाहन पीकअप किमती 10 लाख रूपये कि जप्त कर अपराध पंजीबद् कर आरोपीगणो की तलाश कि जा रही थी जिसपर आरोपी वाहन मालिक राजेश पिता अन्ना सांकले उम्र 23 साल निवासी ग्राम बंटाकली थाना अम्बाड जिला जालना महाराष्ठ को 28 जुलाई को गिरफतार किया गया है जिससे अवैध रूप से परिवहन कि जा रही शराब के बारे मे पुछताछ कि जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.