क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर, हथनी नदी लबालब

May

विजय मालवीय, बड़ी खट्टाली

बड़ी खट्टाली व आसपास के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में दो दिन से लगातार इंद्रदेव की प्रसन्नता से क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा हो जाने से कृषक के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ रही ग्राम में स्थित हथनी नदी भी लबालब होकर पूरी भरकर बह रही है आज रविवार को जोबट अनु विभाग के एसडीओपी नीरज नामदेव ने जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देश पर ग्राम बड़ी खट्टाली एवं जोबट परियोजना के तहत ग्राम फटा शहीद चंद्रशेखर आजाद परियोजना का अवलोकन किया एवं पानी की वर्षा ऋतु की विभिन्न जानकारियां ग्रामीण व जन प्रतिनिधि से प्राप्त की एसडीओपी नामदेव ने बताया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में वर्षा ऋतु की बिंदुवार जानकारियां वे स्वयं भ्रमण कर के प्राप्त कर रहे हैं एवं वास्तविक स्थितियों स्वयं रूबरू होकर देख रहे  है।

एसडीपी नामदेव स्वयं बड़ी खट्टाली शहीद चंद्रशेखर आजाद परियोजना फाटा वह अन्य ग्रामीण अंचलों का सघन भ्रमण किया एवं हर जगह वाटर लेवल की स्थितियों को देखा आज हथिनी नदी पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने नदी के भाव को देखा ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली के सरपंच चैनसिंह डावर ने बताया कि पूरी वर्षा ऋतु में इस 2 दिन में पर्याप्त बारिश हुई है जिससे कृषकों के चेहरे पर खुशी छाई है क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा हो जाने से अच्छी पैदावार होगी ग्राम पंचायत पलासदा के पूर्व सरपंच मूलेश बघेल ने बताया कि 2 दिन में क्षेत्र में पर्याप्त बारिश हुई है जिससे कृषक को की खेती मैं अच्छा फायदा होगा क्षेत्र में वर्षा की आवश्यकता थी जो ईश्वर ने सुन ली वर्षा से सोयाबीन कपास मूंगफली में अच्छा फायदा होगा कृषक रमेश मेहता ने बताया कि क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा हो जाने से कृषकों को अच्छा फायदा होगा किसानों के चेहरे वर्षा के कारण खिल चुके हैं 2 दिन में पूरे क्षेत्र में लगातार पर्याप्त वर्षा होना अच्छे संकेत है।