आलू-बैंगन की सब्जी खाने के बाद उल्टी करने लगे होस्टल के बच्चे

May

विजय मालवीय, बड़ी खट्‌टाली

खाना खाने के बाद होस्टल में रहने वाले बच्चे बीमार हो गए। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है सभी बच्चों की हालत अब ठीक है।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को शासकीय जूनीयर बालक छात्रावास बड़ी हीरापुर के बच्चे अचानक उल्टी करने लगे। होस्टल अधीक्षक करम रावत ने बताया बच्चों ने शाम को आलू-बैंगन की सब्जी और दाल चावल खाए थे। इसके बाद 39 में से 22 बच्चे शाम करीब 7 बजे बच्चे उल्टी करने लगे। बच्चों को तुरंत वाहन में बिठाकर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया। बताया जा रहा है बच्चों के बीमार होने के बाद एक टीम भी जांच करने होस्टल पहुंची थी।