सम्मेद शिखर महातीर्थ को पर्यटन् स्थल बनाए जाने वाले अध्यादेश को वापस लेने का विरोध

May

विजय मालवी, खट्‌टाली

ग्राम बड़ी खट्टाली के जैन समाज के विभिन्न कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी रंजीत सिंह मकवाना को एक ज्ञापन प्रस्तुत कर अनुरोध किया कि सम्मेद शिखर जैन धर्म का तीर्थराज है। 20 तीर्थंकरों भगवान की मोक्ष स्थली है जो जैनो का सबसे बड़ा तीर्थ है। जो अपने आप में शिखर है। 

सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल बनाने वाले अध्यादेश के संबंध में जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया एवं प्रदेश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन बड़ी खट्टाली चौकी प्रभारी को दिया। ज्ञापन में अनुरोध किया कि उक्त ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जावे। उक्त अध्यादेश तत्काल वापस लिया जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में स्थानीय जैन समाज के प्रमुख समरथ मल मेहता, रमेश मेहता, मुकेश मेहता, शुभम मेहता,अभय जैन, शांतिलाल जैन, चंद्रशेखर जैन, धर्मेंद्र जैन, राजेंद्र जैन, अनिल मालानी, मफत परवाल आदि उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में मांग की के उक्त अध्यादेश सरकार तत्काल वापस लिया जाए। स्थानीय जैन समाज की महिला मंडल अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद व महिला परिषद एवं तरुण परिषद आदि ने अध्यादेश तत्काल वापस लेने की मांग की।