मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर बालक छात्रावास में हुआ कार्यक्रम

0

विजय मालवी, बड़ी खट्‌टाली

ग्राम बड़ी खट्टाली में बालक छात्रावास एवं बालक आश्रम में 1 नवंबर को छात्रावास दिवस के उपलक्ष में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस पर प्रभारी के रूप में सूरज प्रकाश दवे एसडीओ पीएचई एवं एमएस गहलोत बी आरसी अलीराजपुर विशेष रुप से उपस्थित थे। 

स्थापना दिवस पर बालक छात्रावास एवं बालक आश्रम में खेल प्रतियोगिता एवं शहा भोज का आयोजन किया गया। छात्रावास परिषद में सरपंच चैनसिंह सिंह डावर, पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता, मदन लड्ढा,विजय मालवी, बिलाल खत्री,छात्रावास अधीक्षक पंकज गुतरिया एवं छात्रावास अधीक्षक जितेंद्र सिंह अलावा रोजगार सहायक कृष्णा मसानिया सहित बड़ी संख्या में छात्रावास के छात्र उपस्थित थे।

स्थापना दिवस पर ग्राम की कुछ स्कूलों में कार्यक्रम हुए लेकिन स्कूलों में किसी भी जनप्रतिनिधि यह शिक्षा समिति के सदस्यों को नहीं बुलाया गया। सरपंच चैनसिंह डावर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधियों को स्कूलों में नहीं बुलाया जो जनप्रतिनिधियों की खुली उपेक्षा है किसी भी जनप्रतिनिधि को या पंचायत प्रतिनिधि को अथवा शिक्षा समिति के सदस्यों को नहीं बुलाया गया। जिससे पंचायत प्रतिनिधियों में असंतोष व्याप्त है। वहीं दूसरी ओर जब बड़ी खट्टाली के प्राचार्य प्रवीण प्रजापत जोकि बीआरसी का कार्य संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूलों में स्थापना दिवस मनाने का कोई आदेश नहीं है। इसलिए हमने ना तो स्थापना दिवस मनाया और ना ही किसी जनप्रतिनिधि को बुलाया।

सरपंच चैनसिंह डावर वह पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में पूरे प्रदेश में स्थापना दिवस धूमधाम  से मनाया गया। जबकि बड़ी खट्टाली संस्था में स्थापना दिवस क्यों नहीं मनाया गया जबकि कन्या शाला के प्राचार्य सुमंत मौर्य ने बताया कि उन्होंने उनकी संस्था में स्थापना दिवस आयोजित किया व विभिन्न कार्यक्रम हुए लेकिन हमारे पास किसी भी जनप्रतिनिधि या पंचायत प्रतिनिधि को बुलाने का कोई आदेश नहीं था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.