अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बैठक में बनाई आगामी कार्यक्रम की योजना

May

आलीराजपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर की जिला बैठक संपन्न हुई,जिसमें आगामी कार्यक्रम की योजना बनी। इस बैठक में मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री एवं विभाग संयोजक विनय चौहान तथा जिला संयोजक निलेश सस्तिया उपस्थित रहे। 

विद्यार्थी परिषद जिले मे पांच स्थान आलीराजपुर, भाबरा, उमराली, छकतला, सोंडवा, में सप्ताहिक रूप से जनजाति गौरव दिवस मनाएगी और स्त्री शक्ति दिवस के उपलक्ष में छात्राओं को आत्म सुरक्षा के लिए मिशन साहसी अभियान चलाकर प्रशिक्षण देने का कार्य ABVP करेगी। आलीराजपुर शहर मे  यह अभियान 12 तारीख से 19 तारीख तक सतत् चलेगा। रेड क्रॉस सोसाइटी अलीराजपुर के तत्वाधान में होने जा रहे हैं 11 नवम्बर को रक्तदान महाकुंभ मैं विद्यार्थी परिषद 50 युवाओं को रक्तदान करायेगी एवं तीन सौ से अधिक युवाओं को इस महाकुम्भ मे  सिकल सेल की जांच करवाएगी। जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद ने आज जिला बैठक में सभी इकाइयों के प्रमुख तय कर दिए। इस दौरान बैठक में भाग संयोजक मदन डावर, नगर सह मंत्री सुजल सेन, जेलसिंह मावी, रमेश बारिया, करण डावर, सकुंतला चौँगढ़, मयंक राठौड़, अनिल बामनिया, यश चौहान सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।