ग्राम पंचायत प्रांगण में ध्वजारोहण के बाद बांटे पुरस्कार, मिठाई वितरित की गई

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली 

बड़ी खट्टाली में ग्राम पंचायत प्रांगण में एक विशाल समारोह में ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच चेन सिंह डावर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के उपसरपंच शुभम मेहता, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि गण रमेश मेहता,मदन लड्ढा,विजय मालवी, बिलाल खत्री, आकाश अगाल, पूर्व सरपंच भावसिंह डुडवे,भारतसिंह डुडवे,सुल्तान खत्री,जयेश मलानी, रोबिन डावर,सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि गण एवं ग्राम वासी उपस्थित थे। 

आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं 75वें स्वतंत्रता दिवस  के मौके पर आजादी के आंदोलन और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, वीर सावरकर और कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों को  याद कर नमन किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थे ग्राम पंचायत प्रांगण में ध्वजारोहण के पश्चात हाई स्कूल एवं कन्या स्कूल में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले छात्र छात्राओं को राधेश्याम मालानी द्वारा विभिन्न पुरस्कार प्रदाय की। साथ ही साथ रक्त दाताओं का ग्राम पंचायत प्रांगण में सम्मान कर उन्हें जनप्रतिनिधियों ने प्रमाण पत्र दिए। इस अवसर कस्बे के पटवारी नितेश अलावा,एव ग्राम पंचायत के सचिव कन्हैयालाल राठौड, रोजगार सहायक कृष्णा मसानिया, व चौकी प्रभारी रंजीत सिंह मकवाना व पूरा स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.