क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित विकास होगा इस हेतु में निरंतर प्रयासरत हूं – विधायक भूरिया

- Advertisement -

विजय मालवी@बड़ी खट्टाली 

जोबट विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का समुचित विकास होगा तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जरूरतमंदों प्राप्त हेतु में निरंतर प्रयासरत हूं सदा सदा रहूंगी। आपने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को शहरी क्षेत्रों में प्राप्त हो यही मेरी प्राथमिकता है। उक्त विचार जोबट विधानसभा क्षेत्र के विधायक  कलावती भूरिया ने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए व्यक्त की। सुश्री भूरिया ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने भोपाल में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट से भेंट कर जोबट विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की पहल की।

समस्याओं से अवगत कराया –
आपने स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया कि जोबट, उदयगढ़, भाबरा , कट्ठीवाड़ा व बड़ी खट्टाली क्षेत्र की स्वास्थ्य विभाग से संबंधित व्यक्तियों से अवगत कराया एवं त्वरित निराकरण की पहल की। स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया कि उनके विधानसभा में चिकित्सकों की कमी है, स्टाफ की कमी है। इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षित किया साथ ही जोबट, उदयगढ़, भाबरा कट्ठीवाड़ा, आम्बुआ व बड़ी खट्टाली आदि ग्रामीणों में एंबुलेंस की आवश्यकता की जानकारी दी। इस तारमय में विधायक ने बताया कि जोबट में शासन द्वारा नवीन एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि जोबट विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का अति शीघ्र प्राथमिकता के साथ निराकरण करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने इस संबंध में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग एव कलेक्टर अलीराजपुर को आवश्यक निर्देश दिए तथा विधायक के प्रस्ताव कलेक्टर एवं प्रभारी मंत्री को भेज दिये।

)