क्षेत्र के चार युवाओं का सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ चयन

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
चन्द्रशेखर आजाद नगर के चार युवाओं ने सहायक प्राध्यापक की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए सफलता अर्जित की। पिछले लगभग 10 वर्षों से सहायक प्राध्यापक की परीक्षा की राह देख रहे इन युवाओं को अब सफलता प्राप्त हुई है। गौरतलब है कि सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन हेतु नेटए सेट अथवा पीएचडी की डिग्री उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इन पात्रता परीक्षाओं को उत्तीर्ण करते हुए आज सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित हुए। चार युवाओं में विधायक माधोसिंह डावर की पुत्री डॉ. भावना डावर जन्तुविज्ञान,  राजेश बारिया अर्थशास्त्र, संदीप बामनिया प्राणी विज्ञान, कमलेश गणावा ने कॉमर्स विषय की परीक्षा उत्तीर्ण कर सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित हुए। चयनित परीक्षार्थियों ने आने वाली युवा पिढ़ी को संदेश देते हुए किसी भी काम्पिटिशन परीक्षा में कड़ी मेहनत एवं धैर्य को सफलता का सूत्र बताया। सभी चयनित सफल युवाओं को माधोसिंह डावर विधायक जोबट,  निर्मला डावर नगर अध्यक्ष, कलेक्टर गणेश शंकर मिश्र सहायक आयुक्त अमरसिंह उईके बीईओ सतीश सिंह सहित अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई दी। चयनित युवाओं ने अपनी सफलता पर अपने गुरु माता पिता एवं मित्रों को इसका श्रेय दिया। भावना डावर ने बताया कि काफी संघर्ष के बाद मिली इस सफलता में माता  निर्मला डावर पिता माधोसिंह डावर एवं गाईड शैलेष शर्मा, कैलाश चौहान सहित परिजनों की प्रेरणा बताया। इसी प्रकार राजेश बारिया भी छोटे से ग्रामीण क्षैत्र छोटीपोल में इजीएस गुरुजी के पद पर सेवा प्रारंभ की। इन्होंने काफी संघर्ष करते हुए सफलता प्राप्त की। बारिया ने अपनी सफलता के लिए माता गुरुजनों एवं मित्रों को श्रेय दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.