सेवाभारती की कावड़ यात्रा में बोल बम के जयकारों से गूंजा नगर, जगह-जगह पुष्पवर्षा से किया स्वागत

May

विजय मालवी, खट्टाली

भारत माता की जय,भोले शंभू भोलेनाथ, हर-हर महादेव ,वंदे मातरम आदि जयकारों के नारे लगाते हुए कतारबद्ध होकर खट्टाली की गलियों से गुजरते हुए कावड़ यात्रियों का खट्टाली में भव्य प्रवेश हुआ।सेवा भारती धर्म जागरण विभाग के नेतृत्व में यात्रा में शामिल कांवडीयों ने शुक्रवार सुबह खट्टाली में प्रवेश किया कावड़ यात्रा के श्रद्धालु मां नर्मदा के पावन जल को लेकर कतारबद्ध होकर नाचते जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

जगह-जगह किया कांवड़ियों यात्रियों का स्वागत

खट्टाली में जैसे कावड़ यात्रियों ने प्रवेश किया कावड़ यात्रा देखने के लिए सभी आतुर हो उठे वह कावड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा व गुलाल लगाकर स्वागत किया गया यात्रा जिन जिन मार्गो से गुजरी वहां का वातावरण हर-हर बम बम ,भारत माता की जय, वंदे मातरम ,भोले शंभू भोलेनाथ के जयकारों से गूंजेयमान हो उठा खट्टाली चारभुजा मंदिर प्रांगण नीम चौक बस स्टैंड चौराहा छात्र आवास विकास कॉलोनी सहित अन्य स्थानों से कावड़ यात्रा निकली। यात्रा के चारभुजा प्रांगण पहुंचने पर मुकाम सिंह डावर, सोनू पटेल हरि सत्संग समिति के दिलीप परवाल, संजय परवाल, ऋषि मालानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन लट्ठा, युवा मोर्चा खट्टाली मंडल अध्यक्ष जयेश मालानी, उपाध्यक्ष माधव लड्ढा, युवा मोर्चा खट्टाली मंडल महामंत्री विजय मालवी, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

कावड़ यात्रियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई

मुकाम सिंह डावर मित्र मंडल द्वारा कावड़ यात्रियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई जिसमें सभी कावड़ यात्रियों ने भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन कर स्वल्पाहार ग्रहण किया। वह पुनः कावड़ यात्रा जोबट के लिए रवाना हुई ढोल मांदर बजाते हुए कांवड़ यात्रा खट्टाली मार्गो से गुजरी यात्रा खट्टाली से जोबट जोबट से उदयगढ़ पहुंचेगी जहां सभी अपने-अपने घर पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।