कोरोना से बचाव: पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गुजरात की ओर जाने वाली सीमाएं की सील

0

आलीराजपुर Live डेस्क
कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव को लेकर प्रदेश में जारी लॉकडाउन को लेकर गुजरात से मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली सभी सीमाओ को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सील कर दिया गया है। ऐसे में जो ग्रामीण सड़क मार्ग थे वहां भी अब चेक पोस्ट बना दी गई हैं। 24 घंटे पुलिस की तैनाती के साथ चिकित्सा विभाग की टीम भी तैनात की गई है।
यहां पुलिस के साथ नगर सुरक्षा समिति के सदस्य कर रहे ड्यूटी-
ग्राम भोलवट में गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के काकड़पा गांव से लगी सीमा को ग्रामीणों, नगर रक्षा समिति सदस्यों व चौकीदारों के सहयोग से सीमा, सील बंद की गयी है तथा 8-8 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी भी लगाई गई।
इसके साथ ही ग्राम पलिया महू थाना चांदपुर सीमा छोटा उदयपुर सुरखेड़ा को सील बंद कर दिया है। यहां भी ग्राम पंचायत हलिया महू सरपंच पटेल गांव के सभी व्यक्ति चांदपुर पुलिस द्वारा रास्ता बंद किया गया और समझाइश दी कि गांव में बाहरी व्यक्ति आने पर तत्काल सूचना थाने पर दी जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.