विश्वव्यापी माहमारी कोविड-19 के संक्रमण रोकने के लिए देहाती क्षेत्रों के रास्तों पर लगाए नाके-चेकपोस्ट

May

फिरोज खान,अलीराजपुर

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में विश्वव्यापी माहमारी नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला अलीराजपुर की सीमा अन्य राज्यों के ग्रामों एवं मप्र के अन्य जिलों के ग्रामों से मिलती है तथा वहां से चार/दो पहिया वाहनों से आवागमन होता है । उक्त समस्त क्षेत्रों को चिन्हित किया जाकर उन सीमावर्ती क्षेत्रों में ग्राम कोटवार एवं ग्राम रक्षा समिति के सहयोग से नाका पाईंट लगाये गये है, जो वहां से गुजरने वाले वाहनों एवं राहगीरों पर नजर रखेंगे तथा यदि कोई आवागमन होता है तो इसकी सूचना तत्काल संबंधीत थाना/चौकी को देंगे।
चांदपुर, फेरकुआं, झडोली,मोरियागाव नाका पाइंट छोटाउदयपुर, गुजरात, आजादनगर, बरझर, सेजावाडा, सामलाकुंड, काकडबारी-दाहोद गुजरात मण्डारोड, कट्ठीवाड़ा खेड़ा, काछला, भोलवट- छोटाउदयपुर कवाट रोड व रेंदा, बखतगढ़, छोटा उदयपुर गुजरात, कवाट रोड एवं रेन्दा, सोरवा, छोटा उदयपुर गुजरात अंधारकांच एवं अकलवा, सोण्डकवा धडगांव महाराष्ट एवं धार ककराना एवं वालपुर, उदयगढ रानापुर जिला झाबुआ भाण्डारखापर रानापुर रोड एवं मोरडुंडिया रोड, बोरी टाण्डा जिला धार एवं पारा जिला झाबुआ पारा रोड एवं टाण्डा रोड, नानपुर कुक्षी जिला धार फाटा, सेजगांव एवं मौरासा, जोबट बाग जिला धार बाग रोड पर नाका पाइंट लगाकर प्रत्येक मार्ग सील कर दिया है।