केद्र सरकार द्धारा मप्र की जनता के साथ किए जा रहे अन्याय के विरोध मे जिला कांग्रेस का विशाल धरना-प्रदर्शन 27 नवम्बर को

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियो एवं बदहाल आर्थिक व्यवस्था ओर मप्र की आमजनता के साथ किए जा रहे अन्याय के विरोधस्वरुप जिला कांग्रेस कमेटी द्धारा 27 नवम्बर बुधवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सोपा जाएगा। इस अवसर पर अभा राष्ट्रीय कांग्रेस के संभागिय प्रर्यवेक्षक राजेश गर्ग एवं जिला प्रर्यवेक्षक कांतिलाल बावरिया, जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया, क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, नपाध्यक्ष सेना पटेल सहित जिले के समस्त ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, जिला पदाधिकारीगण, शहर कांग्रेस, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयुआई, अल्पसंख्यक विभाग, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ, आईटी सेल के पदाधिकारीगण विशेष रुप से उपस्थित रहेगे।

मप्र के साथ सोतला व्यवहार कर रही है केंद्र की भाजपा सरकार
जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एवं कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने बताया कि केंद्र सरकार की राजनीतिक द्वेषता ओर भेदभाव नीतियो के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 27 नवम्बर बुधवार 12 बजे स्थानीय कलेक्टोरेट कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। पश्चात महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सोपा जाएगा। पुर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रकाशचंद्र जेन, पर्वतसिंह राठौर, जवाहर कोठारी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापू पटेल, अनिल थेपड़िया, डॉ. आराम पटेल, सैयद मम्मा मियां, यतिंद्र भाटी, कमरू अजनार, खुर्शीद दिवान, राजेन्द्र टवली, बारीक कुरेशी, बिहारीलाल डावर, हरीश भाभर, भुरु अजनार, कैलाश चैहान, पारु भाई, सानी मकरानी, रेमण्डसिंह बाबा, मदन डावर, लईक भाई, शंकर बामनिया, सुरेश सारडा, मोहन भाई, हरदास भाई, ऊषान भाई, झमराला भाई, हाजी सिराज पठान, राजू चैहान, भुरसिंह डावर, डाँ. एएम शेख, ललीत जेन, ईसामुददीन कान्ट्रेक्टर, राजेश चोधरी, नन्नु पंचोली, अजहर चंदेरी, शाबीर बाबा, राजेंद्र राठौर, चितल पंवार, राहुल परिहार, सोनू वर्मा, दिलीप पटेल, जहिर मुगल, ईरफान मंसुरी, तरुण मण्लोई, सुनिल भयडिया, जीतु अजनार, सुनिल खेडे, ईमरान शाह, ईकबाल मदनी, राहुल दलसिंह इत्यादि ने केंद्र सरकार की नितीयो के विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिक से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को शामिल होने की अपील की है। यह जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफीक कुरेशी ने दी।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.