कृषक संगोष्ठी में बोले वरिष्ठ महाप्रबंधक यादव कृषि उपज मंडियों में अनाज बेच किसान लाभ कमाएं

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश शासन प्रशासन कृषकों के हितों का ध्यान रखते हुए एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक झाबुआ के पीएन यादव के निर्देश पर मंगलवार को आम्बुआ-बोरझाड़ सोसाइटी में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्था प्रबंधक महेन्द्रसिह राठौर, सहकारिता निरीक्षक यतेन्द्रसिंह वाघेला, कृषि विभाग से बोडेले ने उपस्थित कृषकों को भावांतर योजना संबंधी योजना की संपूर्ण जानकारी देते हुए अधिकारी-कर्मचारियों ने बताया कि अपने खेतों से की गई उपज फसलों को मंडी में बेचने के लिए समझाइश दी गई। राठौर ने बताया कि इस योजना से किसानों को होने वाले लाभ के बारे में बताया और कहा कि अगर किसी भी कृषकों का सोसाइटी में पंजीयन है तो मॉडल दर एवं समर्थक मूल्य के अंतर की राशि शासन द्वारा सीधे किसानों के खाते में जमा की जाएगी। शासन-प्रशासन निरंतर कृषकों के हितों में काम करने के लिए संबंधित संस्थाओं को निर्देश कर रही जिसका पालन किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.