किसान आंदोलन के समर्थन में एसडीएस किरण अंजना को सौंपा ज्ञापन

May

@ योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
=================
सोण्डवा:-पूरे देश में किसानों के द्वारा नये कृषि विधेयकों के विरुद्ध में किये जा रहे आंदोलन के समर्थन में सोण्डवा तहसील मुख्यालय पर सुश्री किरण सिंह अंजना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को महामहीम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपकर तत्काल विधेयकों को निरस्त करने के मांग की गई है। दिनेश खरत, गोविंद डावर, रवि लोहारिया, किशोर सोलिया, मुकेश कनेश,दयाराम जमरा के मार्गदर्शन में सोण्डवा,वालपुरओर उमराली पूरी तरह से बंद रहा सोण्डवा में ज्ञापन का वाचन गोविंद डावर ने किया।
बखतगढ़ में साप्ताहिक हॉट-बाजार होने के बाद भी पूर्णतः बंद रहा
सोण्डवा तहसील के कस्बा बखतगढ़ में साप्ताहिक हॉट बाजार का दिन होने के बाद भी स्थानीय व्यापारियों ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए बाजार पूर्णतः सफल बंद रखा।साथ ही फूलमाल एवं छकतला कस्बे में भी कोई भी प्रतिष्ठान एवं दुकान नही खुली, तहसील टप्पा छकतला में राजू डावर पटवारी को महामहीम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा गया, यहाँ विजय कनेश,अतुल तोमर, रादेश अवास्या,इन्दरसिंह तोमर, मुकेश आवासीय ,अरविंद तोमर ,रविन्द्र मेहता, मुकेश चौहान,सत्यजीत पटेल, चिमन मण्डलोई,के नेतृत्व में बाजार शान्तिपूर्ण सफल बंद रहा।