काकनवानी पुलिस ने पकड़ी लाखो की अवैध शराब, ऐसे हो रहा था परिवहन..

- Advertisement -

विपुल पांचाल@ झाबुआ
एसपी अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ एवं श्रीमान SDOP महोदय अनुभाग कार्यालय थांदला के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत दिनांक 25. 11. 2022 को दौराने वाहन चैकिंग के मुखबीर की सूचना पर आरोपी प्रग्रेशपिता सामजी भाई भाबोर उम्र 22 साल निवासी ग्राम टांडी लिमडी तहसील झालोद जिला दाहोद गुजरात से वठा लिमडी आम रोड़, ग्राम छायन मनसु किहोरी के घर के सामने से अवैध शराब परिवहन करने पर गिट्टी डम्पर क्र. GJ 06 XX 8856 को चेक करते जिसके अंदर 420 पेटी ROYAL SPECIAL की पेटी जिसमे प्रत्येक पेटी में 48 क्वार्टर भरे होकर प्रत्येक क्वार्टर में 180 एम.एल. FINE WHISKY की शराब भरी हुई जिसका बैच नंबर 13 दिनांक 15.11.2022 अंकित है तथा 100 पेटी ROYAL SPECIAL की पेटी जिसमे प्रत्येक पेटी में 48 क्वार्टर भरे होकर प्रत्येक क्वार्टर में 180 एम.एल. FINE WHISKY की शराब भरी हुई कुल 520 पेटी प्रत्येंक में 48 क्वार्टर भरे होकर 180 एम एल कुल शराब 4492.8 वल्क लीटर किमती 2496000 एवं डम्बर की किमत करीब 500000 रुपये के कुल 2996000 रुपये के जप्त कर आरोपी को गिरप्तार किया गया व थाना काकनवानी पर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 389/2022 धारा 34 (2) , 36, 46 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया है।
आरोपी का नाम :- 1) प्रग्रेश पिता सामजी भाई भाबोर उम्र 22 साल निवासी ग्राम टांडी लिमडी तहसील झालोद जिला दाहोद गुजरात
सराहनीय कार्य मे योगदान अवैध शराब मय वाहन के जप्त करने व आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी उनि नरेन्द्रसिंह राठौर, उनि रमेशचंद्र गेहलोत आर. क्र. 451 मनीष चारेल आर. क्र. 443 राहुल, आर. क्र. 469 दिनेश गामड एवं उनि सुशील पाठक चौकी प्रभारी हरिनगर, आर. क्र. 534 नानुराम, आर. क्र. 309 रविन्द्र पाल, आर. क्र. 162 भुरसिंह द्वारा कार्यवाही की गई ।