अबदुल वली पठान, झाबुआ।
रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद कांतिलाल भूरिया ने शुक्रवार को नई दिल्ली में हिन्दी मे श पथ ली। नई दिल्ली में संसद से जानकारी देते हुए डाॅ. विक्रांत भूरिया ने बताया कि नवनिर्वाचित सांसद कांतिलाल भूरिया ने दिनांक 27 नवंबर को को प्रातः 11 बजे लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली। गोरतलब है कि भूरिया पहली बार 1998, 1999, 2004 एवं 2009 में भी निर्वाचित हुए थे। भूरिया पांचवी बार लोकसभा में निर्वाचित होकर पहुंचे हैं। श्री भूरिया ने आज लोकसभा में अपनी पारंपरिक वेशभूषा आदिवासी झुलड़ी (जैकेट) तथा केसरिया साफा पहना हुआ था। उन्हें लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडगे,केन्द्र सरकार के मंत्रियों वरिष्ठ सांसदों सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भूरिया को बधाई दी।