कांतिलाल भूरिया ने यात्री प्रतीक्षालयों में राशि खर्च कर जनता के रुपयों को बर्बाद किया, लोस चुनाव में जनता जवाब देगी : नागरसिंह चौहान

0

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
अलीराजपुर के पूर्व विधायक नागर सिह चौहान ने लगाया सांसद कांतिलाल भूरिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे चार-चार लाख रुपए के यात्री प्रतीक्षालय बनाए हैं यदि प्रतीक्षालय के स्थान पर लोगों के लिए यह राशि का उपयोग पेयजल के लिए करते हैं गरमी में ग्रामीणों को पानी की किल्लत से निजात मिली। उन्होंने कहा कि कमीशन व अपने फोटो लगाने के लिए किये हुए कार्य किए हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि अलीराजपुर से छोटाउदयपुर रेल लाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है। नागरसिंह चौहान ने कहा कि सांसद पूर्व दिलीप सिंह भूरिया ने सांसद चुनाव जीतने के बाद किया हुआ कार्य को खुद झूठ बोलकर गरीब लोगों को गुमराह कर रहे है। कांतिलाल पांच वर्ष तक कभी भी जनता के बीच नही गए चुनाव आते ही जनता के सामने वोट लेने जा रहे है जनता पूछती है कि पांच वर्ष तक नही दिखे अब क्यो आये न गरीब किसानों का कर्जा माफ हुआ है और नया जुमला दे रहे है 72 हजार साल के। वर्ष 2003 में जब हमारी सरकार आई तो हमने 50 हजार एक्कड़ जमीन तक पानी पहुंचाया है किसानों को असली हक दिलाया है जीवन जीने का कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई तथा अब युवाओं को बैंडबाजों व पशु चराने की ट्रेनिंग कर बेरोजगार युवाओँ के साथ मजाक कर रह है। नागरसिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही अलीराजपुर जिले में दलाली चालू हो गई है। वही गरीब आदिवासियों की छोटी छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाओं में अलीराजपुर जिला आगे बढ़ रहा है अपराधियो को खुली छूट दे रखी है जिससे जनता में आक्रोश है यह आक्रोश लोकसभा चुनाव में जनता जरूर देगी व नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.