कस्बे में ताले नकूचे तोड़ने वाले पकड़ाए, चोरी का माल बरामद कर जेल भेजा

0

मयंक विश्वकर्मा ,आम्बुआ

आम्बुआ तथा सभी ग्राम बोरझाड़ में लगभग आधा दर्जन घरों एवं दुकानों के ताले नकूचे तोड़ने वाले सतिर चोरों को 1 सप्ताह के भीतर ही गिरफ्तार करने के समाचार पुलिस विभाग से प्राप्त हुए हैं । चोरों से चुराए गए चांदी के सिक्के तथा चोरी में उपयोग उपकरण मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है आरोपी जेल भेज दिए गए हैं । पकड़े जाने के बाद से आम्बुआ बोरझाड़ में शांति है ।  हमारे प्रतिनिधि को थाना प्रभारी श्री विकास कपिस ने बताया कि अज्ञात चोरों ने 15-16 सितंबर की दरमियानी रात आम्बुआ तथा सभी ग्राम बोरझाड़ में कई दुकानों एवं घरों के नकुचे ताले तोड़े तथा आम्बुआ के एक नाई जुम्मकलाल पडियार की दुकान से बाल काटने की दो मशीनें तथा गल्ले में रखे 800 रुपए चुराए। समीप ग्राम बोरझाड़ की शिक्षिका भारती गुप्ता के सूने मकान से पूजा में रखे जाने वाले 30 चांदी के सिक्के चुरा कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर आम्बुआ में लगे निजी सी.सी.टी.वी कैमरे को थाना प्रभारी द्वारा खगाले गए तब एक कैमरे में तीन युवक नजर आए जिसमें से एक सातिर चोर जो कि कुछ दिनों पूर्व ही जेल से छूटा था पहचान मैं आया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार खोजबीन की गई तथा धरपकड़ में तीनों आरोपियों जिनके नाम क्रमशः रमेश पिता मांगू भिलाला (29) नि. खुटाजा, रंजीत पिता माधु भिलाला (21) नि. खुदा, विजय पिता दिनेश भिलाला (18) नि. खूटाजा को गिरफ्तार कर अ.क्र 121/18 धारा 457, 380 आई.पी.सी के तहत गिरफ्तार किया जाकर रमेश पिता मांगू के पास से 12 चांदी के सिक्के चोरी में प्रयुक्त मोटर साईकिल एमपी 69 एम बी 3293 पल्सर तथा नकुचे ताले तोड़ने का ओजार तथा कटिंग करने की दो मशीनें जप्त किया गया ।  इसी तरह रंजीत पीता माधु के पास से 9 चांदी के सिक्के विजय पिता दिनेश के पास से 9 चांदी के सिक्के बरामद किए गए आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी के साथ ही ए.एस.आई अफजल खान, प्रधान आरक्षक मनीष, अरविंद, तथा आरक्षक रमेश, गणपत सिंह, गजेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, एवं आराम सिंह का सराहनीय योगदान रहा आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.