कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने प्रशिक्षु IAS को प्रतीक चिन्ह किए भेंट

0

*फिरोज खान (बबलु) की रिपोर्ट..*
प्रशिक्षु आईएएसगण के दल ने अपने अलीराजपुर जिले के अनुभव को कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में साझा किया। इस अवसर पर विषेष रूप से कलेक्टर सुरभि गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ सुदेष मालवीय, अपर कलेक्टर सुरेषचन्द्र वर्मा, अनुविभागीय अधिकारीगण एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण सहित समस्त आईएएस प्रषिक्षुगण उपस्थित थे। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विकासखंड में अलग-अलग ग्रुप के रूप में शैक्षणिक भ्रमण करने वाले प्रशिक्षु आईएएसगण ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने जिले में एक सप्ताह के दौरान सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं विभिन्न विकास योजनाओं के प्रभाव से जिले के ग्रामीणों के जीवन स्तर में आ रहे बदलावों का अध्ययन किया, जिसके बारे में अपने अनुभव साझा किए।

उन्होंने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, रोजगार, पषुपालन सहित अन्य सेक्टर में विषेष प्रयास करने तथा उक्त क्षेत्र में हुए विकास तथा कई लोगों के जीवन स्तर में आए बदलावों और सकारात्मक प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जिले में आंगनवाडी केन्द्रों, आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीणों के जीवन में आ रहे बदलाव, शिक्षा से क्षेत्र में हो रहे विकास और बदलाव के बारे में प्रशसा करते हुए अपने अनुभव बताए। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, रोजगार सहित अन्य विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उक्त प्रयासों से होने वाले सकारात्मक बदलाव की बात बताई। उन्होंने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान प्रशिक्षु आईएएसगण द्वारा बताई गई बातों और बिन्दुओं पर विषेष रूप से ध्यान देने की बात कही। अंत में समस्त प्रशिक्षु आईएएसगण को कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने का प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.