“” कलेक्टर के सपने को साकार करने मे जुटे जनपद सीईओ अपनी टीम के साथ “”

0

“” अलीराजपुर Live  ब्युरो चीफ फिरोज खान (बबलू)की ये खास रिपोट””

अलीराजपुर जिले की जनपद पंचायत चशे आजाद नगर भाबरा 34 ग्राम पंचायतों मे से 11 ग्राम पंचायते खुले मे शोच मुक्त व 9 ग्राम पंचायते वेरिफिकेशन होने के चलते एक सप्ताह मे  20 ग्राम पंचायत खुले मे शोच मुक्त हो जायेगी । जिला के कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के 26 जनवरी को सम्पूर्ण जिले को खुले मे शोच मुक्त करने के सपने को साकार करने के लिये जनपत पंचायत के मुख्य कायॅकाल अधिकारी ब्रजेश पटेल ने 11 ओडीएफ पंचायत सचिव व तीन वेरिफिकेशन के कारण घोषित ना हो सकी ऐसी ग्राम पंचायतों के सक्रिय पंचायत सचिवो को उन 14 ग्राम पंचायतो को खुले मे शोच मुक्त किये जाने के लिये ब्रजेश पटेल ने आदेश जारी किये । ताकी 22 जनवरी तक लक्ष्य पुणॅ कर ब्लाक ओडीएफ हो ओर 26 जनवरी को सम्पूर्ण जिला ओडीएफ होकर मप्र मे अन्य जिलों के मुक़ाबले अच्छे पायदान पर नाम दर्ज करा पाये ।ये वह सचिव हे जिन्होने अपनी स्यम कि ग्राम पंचायत को सोच मुक्त कर अन्य ग्राम पंचायत को खुले शोच मुक्त करने के लिये आजाद नगर सीईओ ब्रजेश पटेल के आदेश के बाद से वो ग्राम पंचायतों मे ओङिएफ करने के लिये ब्लाक प्रभारी गमसिह मेङा के साथ खुले मे शोच मुक्त करने के लिये जुट गये हे ।

” ये वो सचिव जो अन्य पंचायत को ओङिएफ करने के लिये सहयोग कर रहे हे सचिव कि ग्राम पंचायत “”

लालसा वसुनिया ग्राम पंचायत बङगाव, शेहजाद खान पंचायत महेन्द्रा, शंकरसिंह बामनिया पंचायतों बरझर , राजेश परमार पंचायत छोटीपोल , दिनेश देवरकिया पंचायत बङीमियावाट , करमसिह निनामा पंचायत बङाखुटाजा , रतनसिह।मावी पंचायत खेरीयामाली , जवानसिह जमरा पंचायत छोटीफाटा , शांतिलाल गणावा पंचायत सेजावाङा , जवसिग ढाकिया पंचायत जवानिया , सकलसिह जमरा पंचायत झीरण , शंकरसिंह नलवाया पंचायत बेहङवा , राघव राठोङ पंचायत किलाना व रामलाल कटारा ग्राम पंचायत गिरधा को ओङिएफ करने के लिये अतिरिक्त सचिवो को सहयोग के लिये लगाया गया हे ।

“” कलेक्टर के प्रशस्ति पत्र , अच्छे कायॅ के लिये सचिवो की सराहना करने के चलते आगे आये सचिव। “”

कलेक्टर मिश्रा ने आजाद नगर भाबरा के ग्राम पंचायत देवली मे ओङिएफ हो चुकी ग्राम पंचायतों के सचिवो को प्रशस्ति पत्र व मंच से अच्छे कायॅ के लिये बधाई दिये जाने के बाद से सचिव काफ़ी खुश थे । ऐसे मे जनपत पंचायत सीईओ पटेल ने अन्य पंचायत के सचिव का सहयोग कर उस पंचायत को खुले मे सोच मुक्त करने के आदेश से ओर खुश दिखाई दे रहे है । इस आदेश के बाद से सभी 14 सचिव अपने साथी सचिवो को सहयोग करने के लिये 22 जनवरी तक ओङिएफ करने के लिये दिन रात जुट गये हे ।

“” लक्ष्य को पुणॅ करने के लिये सबरे से निकल पढते हे जनपत सीईओ “”

सीईओ ब्रजेश पटेल भी सबेरे रोज अपनी टीम के साथ क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतो मे करीब 6 बजे सुबह निकल पढते हे । जहा सोचालय बनाने मे आ रही दिक्कत को लेकर परिवार से मिल रहे हे । यदी परिवार के लोग गुजरात गये हुये हे ओर मात्र बुजूग हे । ऐसी स्थिति मे परिजनों के निकट रिश्तेदार से निमाणॅ कायॅ मे सहयोग लेकर सोचालय पुणॅ करने मे जुटे हे । साथ ही बन गये सोचालय मे जाने के लिये भी प्रेरित कर रहे है ।
उधर एसङीएम राजेश मेहता भी 26 जनवरी के पहले जनपत पंचायत आजाद नगर को ओङिएफ करने को लेकर हर तरह के प्रयास कर रहे हे । दिन मे दो तीन ग्राम पंचायतों का दोरा कर हर सम्भव खुले मे सोच मुक्त के लिये जीजान से लगे हे । ताकी कलेक्टर की मंशा के अनुरूप लक्ष्य पर खरा उतर सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.