कलेक्टर का फरमान उज्जवला योजना में लक्ष्य पूर्ति नहीं करने पर गैस एजेंसियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक में शेखर वर्मा कहा कि इस योजना के अंतर्गत जिले में अब तक 3808 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिए गए। कलेक्टर ने एजेंसी वार इस योजना की प्रगति की सद्यन समीक्षा की और एजेंसी प्रबंधकों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस योजना में लक्ष्य अनुरूप कार्य नहीं किया गया है। यह योजना प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करे। लापरवाही करने पर संबंधित एजेंसी प्रबंधक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर वर्मा ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए है कि वे अपने अधीनस्थों को अपने क्षेत्र के गैस एजेंसी प्रबंधकों के साथ समन्वय स्थापित कर पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभांवित करें। श्री वर्मा ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वें अपने क्षेत्र में गैस एजेंसी पहुंचकर इस योजना की प्रगति में और अधिक सुधार लाने का प्रयास करे। इस बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी एचआर सुमन, सहायक आपूर्ति अधिकारी मुवेल सहित जिले के समस्त गैस एजेंसी प्रबंधक मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.