कर्मचारी स्थानीय भाषाओं से ग्रामीणों को दे रहे कोरोना वायरस व बचाव की सलाह

- Advertisement -

शिवा रावत, उमराली

ग्राम उमराली से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम राक्सला गांव के बहुत से ग्रामवासी सरकारी कर्मचारी बन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन सभी कर्मचारियों के द्वारा अपने ग्राम के अशिक्षित ग्रामवासियों को कोरोना वायरस होने वाले प्रकोप ओर वह कितना खतरनाक है इस बारे में सूचना दी जाकर उन्हें सतर्क किया गया। साथ ही उस घातक वायरस से बचाव और सुरक्षा के उपायो की विस्तृत जानकारी कर्मचारियों की टीम दे रही है। जिसके लिए विशेष लोकल आदिवासी भाषा का ही प्रयोग किया गया ताकी अशिक्षित ग्रामीण लोगों को अच्छे से समझ आये उन्होंने घर-घर जा कर समझाइश दी कि वह इस वायरस को गम्भीरतापूर्वक लेवे। इस टीम में प्रधान आरक्षक सुरेश उफऱ् सुरला भयडिय़ा, माध्यमिक शिक्षक गिलदार भयडिय़ा, माध्यमिक शिक्षक मुकामसिंह भयडिय़ा, आरक्षक इंदरसिंह डावर, रितेश भयडिय़ा, मेहरसिंह भयडिय़ा, मंतरसिंह भयडिय़ा जागरसिंह पटेल आदी रहे एवं केंद्र व राज्य सरकार की गाईड लाइन का पूर्णत: पालन कर अपने जीवन के साथ ग्राम के रहवासियों का जीवन को खतरे से बाहर रहने की नसीहत दी जा रही है।

)