कथा के समापन में उमड़ा जनसैलाब, भव्य समापन रैली में झूमे भक्त

0

2 3 झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मयंक गोयल की रिपोर्ट-
हरि कथा आयोजन समिति द्वारा श्रीमद भागवद कथा का आयोजन 26 से 1 जनवरी तक आयोजित की गई। कथा के अंतिम दिवस आमजन का सैलाब उमड़ा। पाण्डाल में प्रतिदिन की तरह मातृशक्ति कथा श्रवण करने आई। कथा के अंतिम दिन नगर के गणमान्य नागरिकों एवं नगर के वरिष्ठ समाजजनों के द्वारा आचार्य रामानुज का समस्त समाजजनों द्वारा किया गया। आयोजन में उपस्थित योगेश्वर शास्त्रि के द्वारा आचार्य का सम्मान किया एवं आयोजन कथा समिति के सदस्यों के द्वारा शास्त्री योगेश्वर का बहुमान किया। आयोजन के अंत में कथा स्थल से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा के पश्चात कथा स्थल पर हरिप्रसादि का आयोजन किया गया जिसमें नगर के लोगो के द्वारा लाभ लिया गया। आखरी दिन की प्रसादी एवं आरती का लाभ गोविन्द अजनार एवं उनके परिवार द्वारा लिया गया। आयोजन का संचालन सुरेश समीरए संजय अग्रवाल द्वारा किया गया। अंत में आभार हरी कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष गंभीरमल राठी के द्वारा किया गया। आयोजन के अंत में अध्यक्ष राठी के द्वारा कथा में सहयोगियों जिनमे नगर परिषद के अध्यक्ष कैलाश डामोर, पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया गया।
शोभा यात्रा में झूमे आमजन
कथा समापन के उपरान्त कथा स्थल से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं एवं धर्मप्रेमी जनता द्वारा भाग लिया गया। नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शोभा यात्रा निकली जिसमे युवाजन नाचते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा का समापन कथा स्थल पर किया गया जहां प्रसादी का आयोजन किया गया जिसका लाभ बड़ी संख्या में लोगो ने लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.