कंप्युटर ऑपरेटर महासंघ की जिला इकाई की बैठक संपन्न

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
== =
कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ जिला अलीराजपुर की रविवार को स्थानीय सहयोग गार्डन में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के सभी विभागो के कंप्युटर ऑपरेटरो ने हिस्सा लिया। उक्त बैठक में जिला अलीराजपुर इकाई की उपाध्यक्ष कविता रघुवंशी द्वारा संगठन को मजबुत बनाने एवं वर्तमान म.प्र. शासन के वचन-पत्र में कंप्युटर ऑपरेटरों के हितो को लागू किये जाने के लिए संघ द्वारा शासन तक मांग पहुचाने की बात कही। सचिव शकील खान द्वारा आगामी 13 जनवरी को भोपाल में प्रदेश स्तर पर कम्प्युटर ऑपरेटर महासंघ के कार्यक्रम की रूप रेखा की जानकारी दी। संघ द्वारा जिले में कार्यरत कंप्युटर ऑपरेटरो की विभिन्न समस्याओं जैसे कम वेतन, कर्मचारी भविष्यनिधि, आउटसोर्स इत्यादि पर चर्चा की गई। संघ के महामंत्री विमल वर्मा एवं कोषाध्यक्ष साहिल खान ने संगठन में सदस्यों को जोडने की योजना बनाने की बात कही। उपस्थित सभी सदस्यों से अपील की, कि वे जिले में कार्यरत समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय विभागों में कार्यरत अस्थाई, दै.वे.भो., मौखिक रूप, लोकल संविदा, आउटसोर्स (ठेकाप्रथा, लोकसेवा, सहकारी संस्था) आदि कंप्युटर ऑपरेटरो को आगामी 26 जनवरी तक संगठन में अनिवार्य रूप से जोडे। मीडिया प्रभारी गौरव रघुवंशी ने आगामी दिवसों में जिले की लोकल समस्याओं को लेकर वरिष्ठ अधिकारी एवं राजनेताओं को ज्ञापन देने पर विचार रखे जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति जाहिर की। उक्त बैठक में ललित रावत, रोहन राठौर, शीतल, आकांक्षा वर्मा, अभिषेक वर्मा, नहारसिंह निंगवाल, अनिल वर्मा, जेतु कनेश, राजेन्द्र चौहान, मो.अली, विजय कनेश, अब्दुल्ला खान, अंतर सिंह चौहान जुबेरूदीन मकरानी आदि के साथ लगभग 60 कंप्युटर ऑपरेटरों ने हिस्सा लिया।

.

Leave A Reply

Your email address will not be published.