और खेत में काटकर रखी बाजरा-मूंगफली व उड़द की फसल धू-धू कर जल उठी

0

unnamedअलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर ग्राम पंचायत से 4 किमी दूर स्थित ग्राम मोरासा डावर फलिये में आग से खेत में रखी फसल जल गई। नानपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक डावर फलिये के रहने वाले मुकेश पिता कुंवरसिंह भिंडे ने अपनी बाजरा, मूंगफली व उड़द की फसल काटकर अपने खेत मेें रखी थी। इस दौरान खेत में पड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें 9 बैलगाड़ी उड़द, 6 गाड़ी मूंगफली व 8 बैलगाड़ी बाजरे की फसल जलकर राख हो गई। किसानों को जब खेत में अपनी फसल में आग लगते देखा तो उसने लाख जतन किए पर वह अपनी फसल को जलने से नहीं बचा सका। नानपुर में फायर ब्रिगेड नहीं होने का खामियाजा किसान कुंवरसिंह को अपनी फसल जलकर भुगतना पड़ा। इस फसल के जल जाने से किसान कुंवरसिंह को लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। किसान कुंवरसिंह ने अपनी खेत में फसल इसलिए रखी थी वह इसे निकालकर बाजार में बेच देगा और अपनी जरूरत का सामान जुटा लेगा, लेकिन फसल जल जाने से किसान हताश और परेशान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.