टीम के अथक प्रयासों से 11 माह में 1074 यूनिट ब्लड किया एकत्रित

May

20161106_101011अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
अलीराजपुर जिले में पिछले 11 माह में टीम के अथक प्रयासों से 1074 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया है। इस दौरान रक्त डोनेट के लिए बनाई गइ टीम रक्तदूत ने जिले के कस्बाई क्षेत्रों के लोगों समेत ग्रामीणों में भी रक्तदान करने के लिए लोगों को जागरुक किया है। उनके इस अथक प्रयासों का नतीजा है कि जिले के कस्बाई तथा ग्रामीण क्षेत्रों के सुदूर अंचलों तक लोगों ने न सिर्फ रक्तदान की बल्कि उनकी सराहना भी की। गौरतलब है कि ग्रामीण अंचलों में रक्तदान करना अच्छा नहीं समझा जाता है, लेकिन टीम रक्तदूत के वरिष्ठ सुधीर चौहान ने अपनी टीम के साथ मिलकर ग्रामीणों को समझाया कि रक्तदान करने से शरीर को कोई कोई तकलीफ नहीं होती है और ही रक्तदान करने से शरीर का खून कम होता है। साथ ही ग्रामीणों को समझाया कि रक्तदान करने से दुर्घटना में गंभीर घायलों को रक्त की जरूरत पडऩे से उनकी जिंदगी को बचाया सकता है, जिसका नतीजा यह रहा कि 11 माह में 1074 यूनिट एकत्रित किया बल्कि जरूरतमंद लोगों को 600 यूनिट रक्तदान भी कर दिया गया। टीम रक्तदूत जिले में रक्तदान करने के लिए जो कार्य कर रही है इसकी जिलेवासियों ने सभी जगह प्रशंसा की है।