एहतियात के बतौर पर 21 कोरोना सैंपल लिए

0

 मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

देश तथा प्रदेश के बाद अब जिला एवं ग्रामीण स्तर पर बढ़ते जा रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए अलीराजपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर एहतियातन आम्बुआ कस्बे से स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे परिवार जो कि इन्हीं कारणों से इलाज आदि के लिए बाहर गए थे उनके सैंपल जांच हेतु लिए जाने की खबर है।

हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों कोरोना महामारी आम्बुआ के आसपास के क्षेत्र जोबट, आजाद नगर, गुड़ा, उदयगढ़ तथा जिला मुख्यालय अलीराजपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है ।अनलॉक घोषित होने के बाद से सब कुछ अनलॉक हो गया है लोग बीमारी को मजाक बनाकर यहां वहां बगैर सुरक्षा साधनों के घूमते फिर रहे हैं।व्यापारी ग्राहक दोनों ही इस ओर से उदासीन दिखाई दे रहे हैं यही कारण है कि विगत महीनों लॉकडाउन से बचा रहा क्षेत्र अब चपेट में आता दिख रहा है ।प्रशासन सख्ती नहीं दिखा पा रहा है इस कारण लोग मनमानी पर उतर रहे हैं।

कोरोना का समय पर इलाज हो संक्रमितों की पहचान हो सके इसलिए जिला प्रशासन के निर्देश पर आम्बुआ में डॉ.  दिलीप चौहान के मार्गदर्शक में लैब टेक्नीशियन  बारिया एवं ए.एन.एम प्रेमलता सोलंकी द्वारा ऐसे 21 महिला पुरुषों के सैंपल लिए गए जो बाहरी क्षेत्रों जैसे बडौदा दाहोद इंदौर आदि स्थानों पर इलाज कराने या किसी परिचित रिश्तेदारों या इलाज कराने गए थे सैंपलों की जांच जिला अस्पताल में की जाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.