एसडीएम मालवीय ने नगर भ्रमण कर स्वेच्छा से हटाए अतिक्रमण पर जताई प्रसन्नता

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार तथा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी एमएल मालवीय के मार्गदर्शन में अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत ग्राम पंचायत द्वारा आम जनता को सूचित करने के लिए दो दिन तक गांव में मुनादी करवाई गई थी। इसके बाद नागरिकों को सड़क पर बनाए गए ओटलों छज्जे तथा दुकानों के आगे सड़क पर किए गए। अतिक्रमण जिससे आवागमन बाधित होता हो स्वेच्छा से हटाने के लिए निर्देशित किया गया था। साथ ही नहीं हटाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी। मुनादी के पश्चात गांव के लोगों ने प्रशासन को सहयोग करके स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा दिया था। शनिवार को दिन भर लोगों ने स्वेच्छा से अपने अस्थाई चद्दर डालिए ओटलों आदि को हटाया। शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी एमएल मालवीय ग्राम सारंगी में अतिक्रमण मुहिम के अंतर्गत निरीक्षण करने पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण हटाने पर एसडीएम ने गांव के लोगों को प्रशासन का सहयोग करने पर स्वागत किया एवं धन्यवाद देकर खुशी जाहिर की। साथ ही कहा जिन लोगों द्वारा मुनादी के पश्चात अतिक्रमण नहीं हटाया गया है उनका अतिक्रमण प्रशासन द्वारा शक्ति से हटाया जाए। ग्रामीणों की मांग पर यातायात की भी व्यवस्था समुचित करने की मांग की गई जिस पर एसडीएम साहब द्वारा चौकी प्रभारी से बात कर ट्रैफिक व्यवस्था निश्चित स्थान पर करने के आदेश दिए गए। ग्रामीणों की मांग पर धर्म नारायण मंदिर पर पुजारी की नियुक्ति के संबंध में ग्राम पंचायत को आदेश दिए साथ ही समय अवधि में अगर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो प्रशासन द्वारा शक्ति से अतिक्रमण हटाया जाएगा तथा 10 हजार रुपए का दंड भी किया जाएगा। एसडीएम साहब के साथ नायब तहसीलदार अलावा हल्का पटवारी यश रामावत पंचायत के कर्मचारी तथा ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.