एसडीएम गामड़ के सीएमओ संतोष चौहान से अभद्र व्यवहार करने पर नगर पालिका अध्यक्ष-पार्षदों ने की निंदा

May

फिरोज खान, अलीराजपुर

रतलाम से नगर में हाल ही में पदस्थ हुई एसडीएम लक्ष्मी गामड़ द्वारा नपा सीएमओ संतोष चोहान से अभद्र व्यवहार कर सीएमओ को सस्पेंड करवाने की चेतावनी देने वाले व्यवहार को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल एवं नपा उपाध्यक्ष संतोष परवाल सहित आदि पार्षदों ने निंदा की है। उन्होने कहा कि उच्च श्रेणी के पद पर बेठे अधिकारियो को यह शोभा नही देता है। नगर के गणमान्य नागरिकों और जनसामान्य के बीच प्रशासन की अच्छी छवि नहीं दिखाई दे रही है, इनका व्यवहार जनसामान्य के प्रति भी सही नहीं है। ज्ञात रहे कि एसडीएम श्रीमती गामड द्वारा नगर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज लगातार बढ़ने पर उन्हें किसी कार्य के लिए बुलाते हुए कहां गया कि सीएमओ साहब आप लोग घर में बैठे हुए हो और कोई ध्यान नहीं दे रहे हो इसके अलावा अन्य कुछ बातें कही गई। इस पर नपा सीएमओ ने बताया कि नगर में तीन जगह पर बड़ी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाने पर वहां पर काम करवाने की ड्यूटी दे रहे हैं, यहां का काम करवाने के बाद हम प्रशासन को सभी प्रकार का सहयोग कर ही रहे हैं। इस पर एसडीएम श्रीमती गामड भड़क गई और उन्होंने सीएमओ को सस्पेंड करवाने तक की धमकी दी। सीएमओ चोहान द्वारा इस मामले की जानकारी नपा अध्यक्ष सेना पटेल को दी गई। जिस पर श्रीमती पटेल ने इस मामले को कलेक्टर सुरभि गुप्ता को अवगत कराते हुए कहा है कि नगर पालिका के पास नगर के पहले ही बहुत सारे दायित्व रूटीन के पडे हुए हैं। जिसका निर्वाहन पूरी नगरपालिका कर्मचारियों की टीम अच्छे से कर रही है, स्थिति यह है कि करीब 25 कर्मचारी तो कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी दे रहे हैं। नगरपालिका के नियमित कार्य करने के लिए कर्मचारियों की कमी पड़ रही है और नगरपालिका कोरोना के समय में पूरी सक्रियता से पूरी टीम काम कर रही है। बावजूद इसके एसडीएम श्रीमती गामड द्धारा इस प्रकार का व्यवहार नपा सीएमओ के साथ करने से प्रशासन की छवि खराब हो रही है। नगर मे चर्चा यह भी हे कि एसडीएम साहिबा का नागरिकों के प्रति भी जिम्मेदारीपूर्ण वाला व्यवहार सही नहीं है। जिसको लेकर जनमानस मे असंतोष भी पनप रहा है। वहि आमजनो ने एसडीएम साहिबा को अपने आचरण मे सुधार लाने का निवेदन भी किया है।