एसडीएम अखिल राठौड़ ने स्कूल का औचक निरीक्षण कर विद्यार्थियों से पूछे प्रश्न, जानी व्यवस्थाएं

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
ग्राम बड़ी खट्टाली मे अचानक जोबट अनु विभागीय अधिकारी अखील राठौड़ ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आपने कक्षा नौवीं एवं दसवीं का अवलोकन किया एवं छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में विभिन्न जानकारियां प्राप्त की एवं गणित अंग्रेजी विज्ञान विषयों के संबंध में पूछताछ की पढ़ाया एवम उत्साहित किया। एसडीएम ने कन्या हाई स्कूल में पढ़ाई के प्रति उत्साह वर्धन किया एवं विद्यालय की साफ सफाई पर प्रसन्नता व्यक्त की एसडीएम ने प्राचार्य दिलीप कनेश शाला कि विभिन्न गतिविधियों की जानकारियां प्राप्त की एवं श्रेष्ठ अध्यापन कार्य करवाने के निर्देश दिए। प्राचार्य कनेश ने उपस्थित एसडीएम  राठौड़ एवं पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता को अवगत कराया कि परिसर में छात्राओं की संख्या अधिक होने से शौचालय यूनिट की मांग की ।साथ ही अतिरिक्त कक्ष की भी मांग की मेहता ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल से इस संबंध में चर्चा कर शीघ्र ही उक्त समस्या का निराकरण कर निर्माण करवाया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक द्वारा पूर्व में इस संस्था में अपने प्रथम अभिनंदन के दौरान कन्या हाई स्कूल में शीघ्र ही अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया था। इस अवसर पर संपूर्ण स्टाफ उपस्थित था एसडीएम ने अचानक बालक छात्रावास एवं कन्या छात्रावास का भी औचक निरीक्षण किया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.