एलएंडटी कंपनी ने तीन हजार छायादार व फलदार पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश

0

शिवा रावत, उमराली

तहसील कार्यालय परिसर सोंडवा में एलएंडटी कंपनी द्वारा सीएसआरएफ मद से प्रदाय 3000 आम, नीम, सागवान, जाम, जामुन व फूल के पौधे लगाने का कार्य कलेक्टर सुरभि गुप्ता के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी किरण आंजना के मार्गदर्शन में तहसीलदार सोंडवा निर्भय सिंह पटेल,नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा, हल्का पटवारियों, चौकीदारों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं तथा एलएंडटी के वरिष्ठ अधिकारी-कार्यकारी अधिकारी के साथ उनके लेबर आदि के सहयोग से पौधारोपण का कार्य किया गया। इसका उद्देश्य मूल लक्ष्य है पौधे लगाओ, वायरस भगाओ अभियान को सार्थक बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इस कॉरोना महामारी व वर्षा जल की अनियमितता से बचाव किया जा सके। साथ ही बदलते पर्यावरण प्रदूषण से ग्लोबल वार्मिंग से पृथ्वी की रक्षा का संकल्प पूरा किया जा सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.