एजूकेट गल्र्स ने 131 बालिकाओं को किया राशन वितरित

- Advertisement -

शिवा रावत, उमराली
संस्था एजुकेट गल्र्स एक गैर लाभकारी संस्था है जो कि अलीराजपुर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। कोरोना काल में संस्था एजुकेट गल्र्स द्वारा अपने स्वयंसेवकों को राशन वितरित किया गया है। इसी दौर में सोंडवा ब्लॉक में 131 स्वयंसेवक टीम बालिकाओं को राशन वितरित किया गया। राशन वितरण कीट के अंदर आटा,चावल, शकर, नमक, खाद्य तेल, तुवर दाल, मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर एकपड़े धोने का साबुन एनहाने का साबुन आदि सामग्री प्रदान की गई। इसके अलावा कोरोना से बचाव हेतु सैनिटाइजर तथा मास्क भी वितरित किए गए जिनको बहुत ज्यादा की आवश्यकता है या वे जरूरतमंद है । संस्था एजुकेट गल्र्स के 17 क्षेत्रीय समन्वयक सीताराम, मुकेश खरात,धन सिंह कनेश, विक्रम मेहता, अरविंद कनेश, नरेश तोमर, नेहरा वास्कले तथा ब्लॉक अधिकारी पंकज लोवंशी चंदन वर्मा द्वारा सभी टीम बालिका को वैक्सीनेशन करवाने हेतु प्रेरित किया ।