एक हेक्टेयर तक के एसटी-एससी के किसानों का 5 हॉर्स पॉवर तक बिल होंगे माफ : अहिरवार

0

अलीराजपुर लाइव के लिए इरशाद खान की रिपोर्ट-
प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेशभर में कृषि को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे है। आज मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पम्प योजना में कृषकों को एक मुश्त राशि जमा करने पर रबी की फसल के लिये तीन हॉर्स पॉवर व पांच हॉर्स पावर की मोटर सिंचाई के लिए फ्री में चलाने व 25 केवीए का ट्रांसफार्मर तक लगाने का प्लान शासन ने दिया जा रहे है। चशे आजाद नगर के ग्राम पंचायत रिंगोल में अलीराजपुर कार्यपालन यंत्री अधिकारी एलआर अहिरवार ने मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पम्प योजना को कृषकों को लाभान्वित करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अहिरवार ने मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप योजना के बारे मे बताते हुए कहा कि आप लोग रबी की सीजन में अस्थाई कनेक्शन लेकर सिंचाई करते है उन्हें 3 एचपी का 7 हजार व 5 एचपी का 17 हजार तक राशि जमा करनी पड़ती है, जो हितग्राही चार माह तक ही उपयोग कर पाते थे, लेकिन म प्र शासन की इस महत्वपूर्ण योजना में 2 हेक्टेयर एससी एसटी किसानों को 3 एचपी का 16 हजार 500 व पांच एचपी की मोटर 27 हजार 500 रुपए की राशि भरने पर 11 केवी की लाइन 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लग जाएगा जिससे अच्छी वॉल्टेज की बिजली मिलेगी। साथ ही एक हेक्टेयर तक के एसटी-एससी के किसानों का 5 हॉर्स पॉवर तक बिल माफ रहने की बात कही, जिसके चलते रिगोल गांव के छह किसान रायसिंग वरसिंग, राजू रूपसिंग, अजीत खीमा, रमसु फतिया, गमला कालू, सवन भावसिग आदि ने मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पम्प योजना मे 16 हजार 500 रुपए भर कर तीन हॉर्स पॉवर कनेक्शन की राशी जमा करवाई। साथ ही बाकी बचे किसान सप्ताह भर में ये राशि भर कर योजना का लाभ लेंगे। इस अवसर पर सुमेरसिह अजनार जोबट, सरदारसिंह अजनार जोबट, कनिष्ठ अधिकारी विनेश वर्मा, आजाद नगर विद्युत मंडल कर्मचारी मगलसिंह, सुरेशसिंह व रिगोल गांव के कृषि पम्प योजना से लाभान्वित होने वाले किसान उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.