एकात्म यात्रा रुट का निरीक्षण कर एसपी श्रीवास्तव-कलेक्टर मिश्रा ने ली जिलेभर में बैठके : बताया एकात्म यात्रा का महत्व

0

अलीराजपुर लाइव के लिए ब्यूरो चीफ फिरोज खान/नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट-
आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा निर्माण हेतु धातु संग्रहण एवं जनजागरण अभियान एकात्म यात्रा में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली आजाद कुटिया की पवित्र माटी का संग्रहण कर कलश आदि गुरु शंकराचार्य प्रतिमा निर्माण स्थल हेतु भेजा जाएगा। आजाद कुटिया स्थल की मिट्टी को धातु के कलश में संग्रह कर उसका विशेष पूजन करके उक्त कलश को विशेष रथ में रखकर नगर के विभिन्न वार्डों में प्रभात फैरी के माध्यम से एकात्म यात्रा हेतु व्यापक जन जागरणा किया जाएगा तथा एकात्म यात्रा में आगमन पर यह कलशयात्रा में सौंपा जाएगा। यह निर्णय बुधवार को चंद्रशेखर आजाद नगर में नगर के प्रबुद्ध नागरिकों, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों की बैठक में लिया गया। सर्किट हाउस चंद्रशेखर आजाद नगर में एकात्म यात्रा के आयोजन हेतु उक्त बैठक का आयोजन रखा गया था। बैठक में कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, एसडीएम राजेश मेहता विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में एकात्म यात्रा के उद्देश्य, यात्रा आयोजन और अलीराजपुर जिले में यात्रा की तैयारियों को लेकर जानकारी दी गई। नानपुर, अलीराजपुर, चंद्रशेखर आजाद नगर एवं जोबट में भी बैठकों का आयोजन रकर एकात्म यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया वहीं यात्रा रुट का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि एकात्म यात्रा हेतु व्यापक जन जागरण की आवश्यकता है। इसके लिए प्रत्येक नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में कलश में जिले के ऐतिहासिक स्थल और ग्राम पंचायत की मिट्टी एकत्र करके उक्त कलश को विभिन्न वार्डो एवं फलियों में यात्रा आगमन तक प्रभात फैरी, रैली, छोटी-छोटी कलशयात्रा के माध्यम से घ्र-घर और जन-जन तक एकात्म यात्रा के संदेश को पहुंचा जाए और इसमें सहभागिता सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्हें पीले चावल भेंट कर यात्रा में शामिल होने से आमजन को आव्हान किया जाए। उन्हों इस यात्रा के लिए जन जागरण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार और यात्रा के महत्व से आमजन को परिचित कराने की अपील की। एसपी श्रीवास्तव ने कहा कि उक्त इस दौरान महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा को लेकर भी जन जागरण किया जाए। कलेक्टर मिश्रा एवं श्रीवास्तव ने अलीराजपुर जिले में एकात्म यात्रा के जिले में आगमन स्थल से लेकर समस्त स्थलों पर जहां यात्रा के स्वागत, यात्रा मार्ग, संगोष्ठी स्थलों, विश्राम और भोजन स्थलों आदि तथा विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु चिन्हांकित स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा में शामिल संतों एवं प्रबुद्धजनों को विश्राम स्थल सहित समस्त व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक निरीक्षण करते हुए सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। नानपुर में यात्रा के स्वागत स्थल, सभा स्थल तथा विभिन्न आयोजनों को लेकर ग्राम के विभिन्न संगठनों से चर्चा की। यहां पर कलेक्टर मिश्रा एवं एसपी श्रीवास्तव ने ने गोपाल गौशाला में कलश पूजन, गौमाता पूजन कर तैयारियों का शुभारंभ किया। अलीराजपुर में यात्रा के मार्ग, रामदेव मंदिर प्रांगण में सभास्थल विश्राम तथा भोजन, वाहनों की पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद चंद्रशेखर आजाद में यात्रा संबंधित आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया, यहां से जोबट में यात्रा के संबंध में की जाने वाली तैयारियों को लेकर गायत्री मंदिर परिसर में बैठक को संबोधित किया तथा व्यापक रूप से आमजन को इस यात्रा से जोडऩे की बात कही। इस दौरान जिपं सीईओ साकेत मालवीय, एसडीएम अलीराजपुर केसी ठाकुर, तहसीलदार अजमेरसिंह गौड़, जनपद सीईओ वीरेंद्र श्रीवास्तव, दीपा कोटस्थाने, पटे सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.