एकात्म यात्रा के ट्रायल में पहुंचे विधायक कहा- क्षेत्र में एकात्म यात्रा पहुंचना सभी के लिए गर्व का विषय

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में आज एकात्म यात्रा की ट्रायल लेने आए जिले के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पुलिस थाना ग्राउंड में एकत्रित हुए। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक नागर सिंह चौहान ने कहा कि एकात्म यात्रा जिले में पहुंचना हर्ष का विषय है और इस यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का मकसद सभी को धर्म व देशभक्ति भावना से जोडऩा है। उन्होंने कहा यह गर्व का विषय है नर्मदा यात्रा को लेकर जिस तरह से भोपाल में सम्मान किया गया उसी तरह इस यात्रा में भी स्वागत अलीराजपुर की ग्राम पंचायत में भी किया जाएगा। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में सरस्वती ज्ञानदीप स्कूल की बालिका वैदिका, बबीता, नेहा ने सरस्वती वंदन गीत गाया। नानपुर में आदि शंकराचार्य जी की एकात्म यात्रा पुलिस ग्राउंड में दोपहर 3 बजे ट्राटल हुआ, जिसमे जिले के सभी संत भी मौजूद थे। इस यात्रा का स्वागत ग्राम पंचायत के सरपंच और सभी ग्रामवासियों ने तिलक और पुष्पवर्षा कर किया एकात्म यात्रा प्रभारी प्रेमसिंह चौहान व गायत्री शक्तिपीठ के संयोजक वर्मा ने आदि शंकराचार्यजी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान विधायक नागरसिंह चौहान ने आगामी 31 दिसम्बर को आने वाली भव्य यात्रा को सफल बनाने की अपील की। आभार सर्व ब्राह्मण के अध्यक्ष पंडित कैलाश शर्मा ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.