ऋषभचंद्रविजय मसा ने देश के हालात पर की अहम भविष्यवाणी-जानिए

0

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
प्रसिद्ध जैन संत ज्योतिष सम्राट, मुनिप्रवर ऋषभचंद्रविजय मसा ने देश के हालात को लेकर बहुत ही अहम भविष्यवाणी की है। मुनिश्री की भविष्यवाणी का पांच राज्यों में होने वाले आगामी चुनाव और नोटबंदी से कनेक्शन जोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि ज्योतिष सम्राट ऋषभचंद्रविजय मसा ने सिंहस्थ के पूर्व भी सिंहस्थ में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी की थी जो बिलकुल सटीक बैठी थी। मुनिश्री ने 25 जनवरी को की गई भविष्यवाणी में स्पष्ट कहा है कि चुनाव में सत्ताधारी दलों का स्वाभिमान टूटेगा जिसे लोगों द्वारा स्पष्ट तौर पर आगामी चुनाव से जोडक़र देखा जा रहा। मुनिश्री की भविष्यवाणी को आधार बनाकर लोग नोटबंदी के बाद मोदी की विफलता और हार का दावा कर रहे है। भविष्यवाणी में आगे कहा गया है कि 6 फरवरी से गुरु वक्री व 7 अप्रैल से शनि का वक्र होना वर्ष के जुलाई तक आम जनमानस पर भारी रहेगा। इस अवधि में आम जनमानस राजनैतिक निर्णयों से पीडि़त रहेगा। 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे शनि मंगल की राशि से गुरु की राशि धनु में प्रवेश कर रहा है। वृषभ लग्न में परिवर्तन के समय चंद्र शनि का अष्टम भाव में संयोग विषयोग बना रहा है। चूंकि स्वतंत्र भारत का वृषभ लग्न है अत: देश के लोगों में भय का वातावरण रहेगा। डिप्रेशन, आत्महत्या की घटनाओं में वृद्धि, प्राकृतिक विपदा आंधीए तूफान-भूकंप और आतंकवादी घटनाओं से जन-धन की हानि के योग भविष्यवाणी में बताए गए है। वर्षा ऋतु की न्यूनता के साथ देश के अनेक भागों में सुखा या अनावृष्टि योग है। दो वर्ष सूखे की स्थिति बन सकती है। इस अवधि में कई प्रसिद्द राजनेताओं की आकस्मिक मृत्यु और कई प्रसिद्ध धार्मिक संतों की मृत्यु से समाज के शोकमय होने का भी भविष्यवाणी में उल्लेख किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.