उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर द्वारा थाना नानपुर का मध्यरात्रि में किया औचक निरीक्षण

0

आलीराजपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक महानिरीक्षक, ग्रामीण रेंज इंदौर श्री चन्‍द्रशेखर सौलंकी के द्वारा जिलें की पुलिस की मुश्‍तैदी एवं चाकचौबंद व्यवस्था को और बेहतर एवं सुदृढ करनें के उद्देश्‍य से दिनांक 06 जून की मध्यरात्रि में थाना नानपुर आकस्मिकरूप से पहुंचकर संपूर्ण थाना परिसर का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण रात्रि 02 बजे से 03 बजे तक चला, इस दौरान थाना नानपुर में रात्रि डयूटी में उपस्थित कर्मचारीगण उप निरीक्षक भूपेन्‍द्र खरतिया, सउनि मंजीतसिंह, आर राकेश, आर दिलीप उपस्थित मिले। इसी तरह पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने रात 12 से 2 बजे तक सोंडवा थाने का निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान निम्नानुसार थाना रिकार्ड का सूक्ष्मता से अवलोकन कर आवष्यक निर्देश दिये गये।

थाना के जरायम रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा लंबित अपराधों के निराकरण हेतु निर्देश दिये गये । हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर/फाईल का अवलोकन किया गया । निगरानी बदमाशों की नियमित रूप से चेकिंग करना पाया गया । निगरानी बदमाशों के गुजर-बसर की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये । समंस/वारंट रजिस्टर का अवलोकन किया गया। लंबित समस्त वारंटों की तामिली हेतु इनके रिस्तेदारों, वकील एवं परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर तथा सोशल मिडिया के माध्यम से पतारसी कर तामिल की निर्देश दिये गये। फिडबैक रजिस्टर का अवलोकन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अलीराजपुर को थाना की कार्यवाही से आगन्तुक कहां तक संतुष्ट हैं ? फिडबेक लेने के निर्देश दिये गये। थाना की हवालात का निरीक्षण करते कोई बन्दी निरूद्ध नहीं पाया गया। मालखाने, रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया गया। रिकार्ड रूम में आदर्श आचार संहिता के दौरान जमा कराए जा रहे सभी शस्त्रों को रखा जाना पाया। शेष बचे सभी शस्त्र तत्काल जमा कराने के निर्देश दिये गये। भवन रजिस्टर/फाईल का अवलोकन किया गया । फाईल में पत्राचार सिलसिलेवार नहीं लगे थे, जिसको सिलसिलवार करने के निर्देशित किया गया । थाना परिसर, मालखाना, शस्त्रागार एवं कम्प्यूटर कक्ष में साफ-सफाई की आवश्‍यकता हैं, इसके लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिप्रेक्ष्य में जानकारी प्राप्त की गई। 

अपराधियों में खौफ के लिये आवश्‍यक है, कि जिले की पुलिस व्‍यवस्‍था मुश्‍तैद एवं चाकचौबंद रहे, इसी के मदेदनजर थाना नानपुर का औचक निरीक्षण किया गया है। आगे भी इसी प्रकार औचकरूप से किसी भी थाना/चौकी एवं पुलिस दफतरों का निरीक्षण किया जाना प्रस्‍तावित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.