उदयगढ पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध की रासुका की कार्रवाई की

- Advertisement -

उदयगढ़। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर रखते हुए विधानसभा चुनाव के पूर्व तैयारियों को ध्यान मे रखते हुये सक्रीय बदमाशों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके परिप्रेक्ष्य मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उदयगढ निरीक्षक सी0एस0बघेल द्वारा थाना क्षेत्र के सक्रीय बदमाश रमेश पिता मानसिंह जाति मेहडा भील उम्र 40 वर्ष,  निवासी ग्राम बडी जुवारी का जो वर्ष 2012 में लगातार आपराधिक प्रवृतियों में लिप्त रहा है। आरोपी के विरुद्ध थाना उदयगढ कुल 07 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी रमेश अपने साथियों के साथ एकमत होकर आपराधिक घटनाएँ कारित कर, आम जनता के जान माल को नुकसान पहूंचाता है। आरोपी रमेश सामान्यत चौरी, लूट, अपहरण, बलात्कार, शराब तस्करी, घर मे घुसकर चोरी करना जैसे अपराधों में वांछित होकर उदयगढ एवं आम्बुआ थानाक्षेत्र के आसपास के स्थानों मे वारदातों को लगातार अंजाम देता रहा है। आरोपी रमेश के भय एवं आतंक के कारण आम जनता आरोपी रमेश के विरूध्द के थाने मे रिपोर्ट लिखवाने एवं न्यायालय मे गवाही देने से डरते है। आरोपी रमेश को कानून नाम का कोई डर नहीं होने के कारण आरोपी रमेश के विरूध्द राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्यवाही हेतु प्रस्ताव तैयार कर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा जिला दण्डाधिकारी अलीराजपुर को प्रेषित किया गया था, जिसस पर जिला दण्डाधिकारी अलीराजपुर के द्वारा आरोपी रमेश का गिरफ्तारी वारंट जारी कर, केन्द्रीय जेल उज्जैन दाखिल करने के आदेश पारित किया गया था।  

उदयगढ पुलिस टीम के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे उदयगढ पुलिस टीम के द्वारा आरोपी रमेश को दिनांक 27.09.23 को गिरफतार कर केन्द्रीय जेल उज्जैन दाखिल किया गया है।