धूमधाम से मना राम जन्मोत्सव, गूंजे जयकारे

0

उदयगढ़ से अमर सिंह बागुल 

आज उदयगढ़ नगर में समस्त हिंदू वादी संगठनों ने राम नवमी उत्साह के साथ मनाई। हिंदू परिवार के घरों पर भगवा ध्वज लगाया गया। यह उत्सव आज हर हिंदू परिवार बड़े गर्व के साथ दीपावली के त्यौहार जैसा ही मनाया।

हर घर में दीपोत्सव के साथ-साथ भगवा ध्वज हर परिवार के घरों की छतों पर लगाया गया। विश्व हिंदू परिषद एवं संघ के नेतृत्व में एक जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग श्री राम मंदिर पर एकत्रित हुए एवं डीजे की धुन पर थिरकते हुए राम मंदिर से यात्रा को शुरू की। वहां से अटल बिहारी वाजपेई चौक होते हुए जनपद पंचायत उदयगढ़ होते हुए पूरे नगर के सभी मोहल्लों एवं गलियां होते हुए निकाली गई जिसमें सभी परिवार के सदस्य बच्चों वह महिलाओं ने बड़े धूमधाम से इस कार्यक्रम के सहभागी बने। देर रात तक यह कार्यक्रम चलता रहा। अभी तक राम उत्सव इतने बड़े उत्साह के साथ कभी नहीं मनाया जाता परंतु जब से आराध्य देव भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण हेतु फैसला आया तब से हर हिंदू परिवार बहुत गौरवान्वित के साथ हर सनातन के पर्व को बड़े उत्सव उल्लास के साथ मनाने लगा। आज राम मंदिर का निर्माण कार्य भी जोरों पर है। हर हिंदू परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उदयगढ़ में इस कार्यक्रम में संघ से प्रचारक श्री दिलीप जी मचार उदयगढ़ उपखंड कारवां अंतर सिंह जी गुथरिया पवन राठौड़ चेतन राठौड़ धन्नालाल राठौर राजेंद्र राठौड़ कल्पेश राठौड़ मगनलाल राठौड़ महेश राठौड़ गोवर्धन राठौड़ दिनेश राठौर लक्की बसेर विशाल पवार विश्व हिंदू परिषद से जिला सह मंत्री अमर सिंह बागुल उमेश सिसोदिया हिमांशु सोनी प्रमोद पांचाल मुकेश कुमार कोकिला  भावना नगर श्रद्धा राठौड़ सहित पूरे उदयगढ़ के हिंदू समाज के गणमान्य नागरिक इस उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया 

Leave A Reply

Your email address will not be published.